बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं। राखी ने आदिल से शादी रचाई थी और पिछले दिनों ही उन्हें पुलिस कस्टडी में भी भेजा गया है। राखी सावंत ने आदिल पर अपने साथ मारपीट करने, उनके पैसे-ज्वैलरी हड़पने और धोखा देने जैसे कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं। हाल ही में, राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कियारा आडवाणी का नाम कायरा बताती दिखाई दे रही हैं।
राखी ने बदला कियारा सीड का नाम
सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राखी सावंत कियारा के पति का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा की जगह मनीष मल्होत्रा भी बता रही हैं। वीडियो में राखी कहती हैं, ‘मुझे इतना फील हो रहा है कि कायरा की शादी और मनीष।' उन्हें सुधारते हुए पैपराजी कहते हैं- ‘कियारा।’
14 फरवरी में दिल रो रहा राखी
वीडियो में राखी आगे कहती हैं, 'सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई और उनकी न्यूज दुनिया में अच्छी तरह से फैलनी चाहिए। इतनी पवित्र शादी है उनकी और मेरी इतनी गंदी न्यूज फैल रही है। मुझे इतना फील हो रहा है न। किसी भी शादी को देखती हूं तो मुझे घिन आती है। किसी भी लव बर्ड्स को देखती हूं तो मैं रो पड़ती हूं। 14 फरवरी आने वाला है, मेरा दिल रो रहा है।'
राखी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर भरकर कमेंट करते नजर आ रहे है, एक यूजर ने लिखा, ‘ओ तेरी कायरा, वह भी मनीष के साथ।’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘कियारा और मनीष मल्होत्रा। बहन ज्यादा ड्रामा करोगी तो एक दिन खुद का नाम भूल जाओगी।’ एक और यूजर ने कहा, ‘इसके ड्रामे खत्म ही नहीं होते। फुटेज के चक्कर में अपना घर तोड़ बैठी है।’
Post a Comment