Rakhi Sawant on Sidharth-Kiara: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। राखी ने अपने पति आदिल के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। जिसमें एक्ट्रेस ने आदिल पर मारपीट, धोखा धड़ी, हैरेसमेंट जैसे आरोप लगाए हैं। इन सब के बीच राखी ने बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ और कियारा को लेकर बड़ी बात कह दी है, जिसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है।
राखी ने सिद्धार्थ और कियारा के लिए कही ये बातें (Rakhi Sawant on Sidharth-Kiara)
हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सुर्येगढ़ पैलेस में शादी की है। वहीं, अब दोनों कि शादी पर राखी ने कहा है, ‘मुझे इतना सैड फील हो रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई है। उनकी न्यूज अच्छी फैलनी चाहिए दुनिया में, इतनी पवित्र शादी और मेरी गंदी न्यूज फैल रही है। राखी ने कहा कि, ‘मै किसी की भी शादी को देखती हूं तो मुझे घिन आती है। लव बर्ड्स को देखती हूं न तो रो पड़ती हूं। 14 फरवरी आ रही है और मेरा दिल रो रहा है।’
ये भी पढ़ें: आदिल खान की बढ़ी मुश्किलें! राखी सावंत के बाद ईरानी छात्रा ने दर्ज कराई FIR
राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये आरोप
खबरों के अनुसार, राखी सावंत ने पति आदिल पर दहेज, मारपीट, धोखा धड़ी जैसे आरोप लगाए हैं। जिसके बाद ओशिवाड़ा पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मामले में पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए आदिल को पुलिस के सामने पेश किया है। बताते चलें, राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से 2022 में शादी की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और आदिल कि कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे।
The post Rakhi Sawant on Sidharth-Kiara: राखी सावंत को कियारा और सिद्धार्थ को देखकर आती है घिन, कह दी ये बड़ी बातें appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment