Rakhi Sawant On Adil Khan: राखी ने एक बार फिर आदिल खान पर साधा निशाना, कहा- केस पर केस करूंगी

Rakhi Sawant On Adil Khan: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल में एक्ट्रेस ने पति आदिल खान दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाई थी। जिसके बाद आदिल को जेल जाना पड़ा। इसके बाद भी राखी आदिल पर हमलावर हैं, वह आए दिन नए-नए खुलासा कर रही हैं और आदिल पर खुब बरस रही हैं। अब एक बार फिर राखी ने सोशल मीडिया के जरिए आदिल पर निशाना साधा है।

Rakhi Sawant On Adil Khan: राखी ने आदिल को बताया मुर्ख

राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आकर अपना दर्द फैंस के बीच शेयर किया है। इसके साथ ही राखी सावंत आदिल को भी खूब खरी-खोटी सुनाया है। लाइव में राखी ने कहा, “मुझे कितना सताओगे, मार डालोगे। आपने मेरे दिल का खून कर दिया। जिंदगी का भी खून करोगे क्या। आदिल तुम मूर्ख हो, आदिल तुम बहुत गलत कर रहे हो। आदिल तुम हर औरत को यही कहते हो। आदिल अब बस रुक जाओ। तुम जेल तक पहुंच गए।”

ये भी पढ़ेंः अक्षय की सेल्फी का हुआ बुरा हाल, चौथे दिन भी तोड़ा दम, जानें टोटल कलेक्शन

राखी ने आदिल को तलाक देने से किया इंकार

राखी ने ये भी कहा कि चाहे जो भी हो जाए वह आदिल को तलाक नहीं देंगी। अगर वह ऐसा करते हैं तो वह उन पर एक के बाद एक कई केस करेंगी। बकौल राखी, “तुम हर औरत को बेवकूफ बनाना बंद करो, अपनी वाइफ को भी। अच्छा कोई भी लड़की तुमसे शादी करेगी, लेकिन मैं तो तलाक दूंगी ही नहीं। मैं तलाक नहीं दूंगी, आप कैसे शादी कर सकते हैं। आप शादी कीजिए, मैं आप पर केस पर केस करूंगी। एक तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और एक पत्नी को धोखा देने का। आपने मुझसे सिर्फ निकाह नहीं, कोर्ट मैरिज भी की है।”

ये भी पढे़ंः सिटाडेल से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक आया सामने, Nick Jonas ने की तारीफ

इन सब के बीच राखी सावंत ने हाल ही में दुबई में अपनी एक्टिंग एकेडमी खोली है, जिसके जरिए वह नए एक्टर्स को बॉलीवुड में जगह देंगी। बहरहाल अब देखना यह होगा कि राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को कैसे झेलती हैं।

The post Rakhi Sawant On Adil Khan: राखी ने एक बार फिर आदिल खान पर साधा निशाना, कहा- केस पर केस करूंगी appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments