Rakhi Sawant On Adil Khan: एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों पति आदिल खान दुर्रानी संग विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। राखी ने हाल में खुलासा किया था वह आदिल संग शादी रचा ली हैं। लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के रिश्तों में दरार आने शुरू हो गए। रिश्ते इतने बिगड़ने लगे कि राखी ने पति आदिल पर केस तक दर्ज करा दिया है। इसके साथ ही राखी आए दिन आदिल पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं। एक बार फिर राखी ने आदिल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आदिल की गर्लफ्रेंड तनु चंदेल को प्रेग्नेंट होने का दावा किया है।
आदिल को लेकर राखी ने किया बड़ा खुलासा (Rakhi Sawant On Adil Khan)
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस वीडियो में राखी सावंत ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि- ‘हाल ही में आदिल पर मैसूर में एक ईरानी स्टूडेंट ने बलात्कार का केस दर्ज कराया है। दूसरी और आदिल खान की गर्लफ्रेंड वो तनु चंदेल प्रेग्नेंट है और मां बनने वाली है। मेरे लिए काफी शॉकिंग है ये सब आदिल तुमने मेरे साथ बेबी का प्लान किया था, मैं आपकी पत्नी हूं और आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेबी प्लान कर रहे हो।’
इस तरह राखी ने आदिल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हालांकि, राखी के इस बात पर आदिल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। अब इस बात में कितनी सचाई है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ का पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ईरानी लड़की ने भी आदिल खान पर दर्ज कराई FIR
ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) से शादी रचाने के बाद आदिल खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पहले राखी सावंत ने आदिल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिससे आदिल को पुलिस के गिरफ्त में जाना पड़ा। वहीं, एक मुश्किल कम नहीं हुई थी कि राखी के बाद रविवार को मैसूर में भी एक ईरानी महिला ने आदिल खान दुर्रानी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
The post Rakhi Sawant On Adil Khan: आदिल को लेकर राखी सावंत का बड़ा खुलासा! कहा- ‘गर्लफ्रेंड तनु चंदेल प्रेग्नेंट है’ appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment