Rakhi Adil Dispute: राखी सावंत और आदिल खान का झगड़ा तेजी से तूल पकड़ रहा है। एक तरफ जोड़ा एक-दूजे पर बड़े-बड़े आरोप लगा रहा है। तो वहीं राखी के आरोपों पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर कोर्ट तक घसीट लिया है। इस लड़ाई में अब राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश भी कूद पड़े हैं। रितेश ने आदिल को लेकर बड़ा दावा किया है।
राखी-आदिल की लड़ाई में कूदे रितेश (Rakhi Adil Dispute)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एक्स हसबैंड रितेश कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तकरीबन घंटे भर का वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में रितेश इस मुश्किल घड़ी में राखी का साथ देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं क्लिप में उन्होंने ‘लव जिहाद’ का भी जिक्र किया है। रितेश (Ritesh) ने दावा किया है कि राखी ने तीन महीने पहले ही आदिल संग अपने बिगड़ते रिश्ते (Rakhi Adil Dispute) को लेकर उनसे बात की थी। वीडियो में रितेश कह रहे हैं,’राखी की आंखों में सच्चाई देखी जा सकती है, लेकिन इसका फैसला कोर्ट को करना है। राखी ने तीन महीने पहले मुझे इसकी जानकारी दी थी, उसने मुझे इसके बारे में सब कुछ बता दिया था। जो बातें उन्होंने बताई हैं और राखी झूठ नहीं बोल रही हैं।’
Rakhi Sawant को मिला एक्स हसबैंड का साथ
रितेश ने आगे जोड़ा,’मैं कहना चाहूंगा की दिल टूटने का गम आपको पता चल रहा होगा। मैं तुम्हारे साथ हूं, लेकिन मैं भी परेशान रहा, जो दर्द में आप हो, उसमें मैं भी रहा। मैं उस कैरेक्टर का नहीं हूं। मैंने दो बार दिल लगाया है और दो बार धोखा खा चुका हूं। मैं तुम्हारे साथ हूं राखी। तुम्हारे साथ तुम्हारा भाई भी था। ये उन लड़कियों के लिए सबक है, जो लव जिहाद के चक्कर में फंसती हैं। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।’
Rakhi-Adil के बीच आरोप-प्रत्यारोप
राखी सावंत ने भी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पति आदिल खान (Adil Khan) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी ने कहा है कि आदिल उनके साथ मारपीट करते थे साथ ही पैसों की भी बड़ी हेराफेरी की है। राखी के वकील का कहना है कि वो अपने रिश्ते को बचाना चाहती थीं लेकिन जब घरेलू हिंसा ज्यादा बढ़ गई तो उन्होंने शिकायत करने का फैसला किया। इन आरोपों पर आदिल के वकील का कहना है कि दोनों का जॉइंट अकाउंट है। पैसे निकालने के लिए तीन डिजिट की जरूरत होती है, ऐसे में पैसों की हेराफेरी करने का सवाल ही नहीं उठता है।
The post Rakhi Adil Dispute: रितेश ने मारी राखी-आदिल के झगड़े में एंट्री, बोले- ‘मुझे 3 महीने पहले ही… appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment