Pathaan: शाहरुख खान की पठान को 500करोड़ तक लाने के लिए प्लानिग, फिल्म पठान के रास्ते में आने वाले काटे को चुन-चुनकर हटाया

Pathaan: Planning to bring Shahrukh Khan's Pathan up to 500 crores, selectively removed the thorns coming in the way of the film Pathan

इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है.... जर्रे-जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है..... कहते हैं किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। ओम शांति ओम का यह डायलॉग आज भी लोगों को शाहरुख खान की तारीफ करने पर मजबूर कर देता है। लेकिन हमें यह डायलॉग इस समय सिनेमाघरों पर राज कर रही किंग खान की फिल्म 'पठान' की वजह से याद आया। कैसे...???? तो इसे पता करने के लिए आपको हमारी इस रिपोर्ट को पूरी शिद्दत से पढ़ना होगा। चलिए बिना देर किए आपको समझाते हैं कि 'पठान' को .... पठान बनाने की साजिश कैसे की गई।
SRK कैसे बने पूरी दुनिया के 'पठान'
शाहरुख ने सिनेमा में हमेशा 'चमत्कार' किए। कभी वह दिलवाले बनकर दुल्हनिया ले गए तो कभी बाजीगर बनकर हर किसी के होश उड़ा दिए। इस बार वह 'पठान' बने और पूरी दुनिया का प्यार अपने खाते में बटोर लिया। उनकी फिल्म पठान ने देश-दुनिया में अपना परचम लहरा दिया, जिसे काफी वक्त तक याद किया जाएगा। यूं कह लीजिए कि इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस के पैमाने ही बदल दिए। पहले ही दिन से रिकॉर्ड्स की ऐसी बारिश की कि बॉक्स ऑफिस मालामाल तो फैंस निहाल हो गए। अब पठान सिर्फ भारत में 500 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड मूवी बन चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दमदार एक्शन और बेहतरीन कहानी के कॉम्बिनेशन ने पठान को इतना कामयाब कर दिया या शाहरुख के स्टारडम के आगे बेशरम रंग विवाद को बेरंग करने की जद्दोजहद ने नया मुकाम हासिल करा दिया? आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि शाहरुख खान के स्टारडम को जिंदा रखने और उन्हें पूरी दुनिया का 'पठान' बनाने के पीछे पैन इंडिया लेवल पर सांठ-गांठ की गई है।
25 जनवरी से जुड़े 'साजिश' के तार
शाहरुख की इस 'कहानी' की शुरुआत 25 जनवरी से हुई। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन तो शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम के एक्शन से सजी 'पठान' में ग्लैमर का भी तड़का लगा। 'पठान' में किंग खान का एक्शन अवतार लोगों को बेहद पसंद आया और दर्शक बेहिसाब अंदाज में फिल्म देखने पहुंचे। लेकिन क्या किसी ने सोचा कि अगर लोगों के किसी और पसंदीदा सितारे की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती तो क्या 'पठान' इसी हिसाब से बिजनेस कर पाती? क्या भीड़ फिर भी सिर्फ और सिर्फ 'पठान' देखने जाती? खैर यह तो लोगों की पसंद की बात है, लेकिन हमें गौर इस पर करना है कि 25 जनवरी के बाद साउथ और बॉलीवुड की कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज क्यों नहीं हुई? अब सवाल उठता है क्यों?... क्योंकि 'पठान' को 500 करोड़ी बनाने के लिए पैन इंडिया लेवल पर ऐसी साजिश रची गई कि कोई भी फिल्म इसके रास्ते का कांटा नहीं बन पाई। 
रास्ते से ऐसे हटे 'कांटे
संजय दत्त की फिल्म 'कांटे' की टैगलाइन काफी मशहूर हुई थी... तीन घंटे की फिल्म और छह कांटे... अब पठान के रास्ते में छह तो नहीं एक कांटा जरूर था। दरअसल, पठान के रास्ते में 'शहजादा' आने वाला था। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन अचानक इसे टाल दिया गया। ऐन मौके पर 'शहजादा' की रिलीज डेट टालने के पीछे का कारण मेकर्स ने पठान को सम्मान देना बताया था। दरअसल, पठान के लिए जनता का प्यार कतई कम न हो, इसके लिए 'शहजादा' इंतजार करने को राजी हो गया। दरअसल, भूलभुलैया 2 से कामयाबी के शिखर पर मौजूद कार्तिक आर्यन पठान के रास्ते में रोड़े अटका सकते थे। वहीं, इस लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम का नाम भी लिखा जा सकता था, लेकिन उसकी तारीख पहले चार नवंबर 2022 से 17 फरवरी 2023 हुई और अब अप्रैल 2023 पहुंच गई। वैसे पठान के साथ-साथ फिल्मी मैदान में 'गांधी-गोडसे' की जुगलबंदी भी हुई, लेकिन टिक नहीं सकी। हालांकि, सिनेमा जगत में जरूरी नहीं कि बड़े बजट की फिल्में हर हफ्ते रिलीज हों। हालिया वक्त में बिग बुल यानी केजीएफ 2 और बेहतरीन कहानी वाली कांतारा ने जिस तरह कमाल किया, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि पठान के रास्ते में न तो बॉलीवुड आया और न ही साउथ सिनेमा ने किसी तरह की कोशिश की। ऐसे में कहा जा सकता है कि शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस का 'पठान' बनाने के लिए पूरे सिनेमा जगत ने साजिश रच डाली।
अब निशाने पर बाहुबली 2
'पठान' के कारोबार की बात करें तो शाहरुख खान की कमबैक फिल्म सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड 950 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी 'पठान' भारत में पहली 500 करोड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसकी कमाई अब 502.35 करोड़ रुपये हो गई है। 'केजीएफ 2', 'बाहुबली', 'दंगल' जैसी फिल्मों को धूल चटाने के बाद अब 'पठान' की नजरें 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड्स पर टिकी हैं। यह फिल्म जिस अंदाज में कमाई कर रही है, उसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही 'बाहुबली 2' को पछाड़ते हुए यह दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
ये फिल्में हुई पठान के आगे ध्वस्त
किंग खान की कमबैक फिल्म के आगे पूरी दुनिया सिर झुका रही है। जहां बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्में रिलीज करने से डर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे थे जिन्होंने ऐसा करने का जोखिम उठाया था। लेकिन उनका यह जोखिम उन्हीं पर भारी पड़ा और 'पठान' के साथ टकराने वाली ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती नजर आई थीं। 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' के साथ 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन ही पत्ता साफ हो गया था। 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई के आगे राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी 'गांधी गोडसे' महज 2.25 करोड़ रुपये कमाकर सिमट गई थी। इसके बाद 'पठान' से टकराने 3 फरवरी को मैदान में अनुराग कश्यप निर्देशित 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत उतरी। इस फिल्म का हाल कुछ ऐसा था कि यह पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई। 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' ने मुश्किल से 30 से 40 लाख रुपये का कारोबार किया था।

0/Post a Comment/Comments