मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रोज ही एक-दूसरे से सवाल कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने पूछा कि वह नहीं बता पा रहे कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बुलडोजर क्यों चलाया था? मैं जानना चाहता हूं कि आप घरेलू हिंसा पर अलग-से हेल्पलाइन बनाने वाले थे, वह कहां है? कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए प्रश्न किया कि भाजपा ने महिला सुरक्षा पर कदम उठाने का वादा किया था, वह क्यों नहीं उठाए?
छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर बुलडोजर क्यों चलाया?
चौहान और नाथ एक-दूसरे से 2018 के चुनाव घोषणापत्रों में किए वादों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। दोनों ही पार्टियों ने इस दौरान राज्य में शासन किया है। इस वजह से दोनों के सवाल मारक होते जा रहे हैं। सोमवार को दोनों के सवाल घरेलू हिंसा और महिला सुरक्षा के दायरे में रहे। भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी से मैंने कल (रविवार) भी पूछा था कि छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर बुलडोजर क्यों चलाया था? वह बता नहीं पा रहे हैं। आज मैं कमलनाथ जी से एक सवाल और पूछ रहा हूं, ताकि सनद रहे। उनके राज में कानून व व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से फेल हो गई थी। उन्होंने वादा किया था कि घरेलू अपराध पर नियंत्रण हेतु पृथक से पुलिस हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी। कमलनाथ जी, आपने कौन-सी हेल्पलाइन अलग-से स्थापित की, यह बताइए।
फिल्मी डायलॉग सुनकर मगरमच्छ के आंसू - कमलनाथ
हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए प्रश्न किया। उन्होंने ट्वीट किया कि शिवराज जी आपके रोज-रोज के फिल्मी डायलॉग सुनकर मगरमच्छ के आंसू की याद आती है। भाजपा के 18 साल के दुशासन में प्रदेश को महिला अत्याचारों में नंबर वन बनाने के बाद भी आप किस मुंह से महिला सुरक्षा को लेकर सवाल करते हैं? जनता आपसे पूछती है कि आपने वादा किया था "हम महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में शिकायत जांच और अभियोजन की मजबूत निगरानी के लिए एक राज्यव्यापी एमआईएस प्रणाली शुरू करेंगे।" आपने यह व्यवस्था क्यों शुरू नहीं की? जवाब दीजिए।
Post a Comment