MP News: सरकार की विकास यात्रा का उमरिया में किया जा रहा है विरोध, ग्रामीणों ने सड़क ना बनाने हुए नाराज

MP News: Government's development journey is being opposed in Umaria, villagers angry for not making road

मध्य प्रदेश में सरकार की विकास यात्रा निकल रही है। कई जगह लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा रहा है। ऐसा ही मामला उमरिया जिले में हुआ। सड़कें नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने विकास यात्रा का जमकर विरोध किया। 
लोगो का कहना की हमारे यह सड़क नही 
जानकारी के अनुसार मामला उमरिया जिले के पाली विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सुंदर दादर का है। गत दिवस जनजातीय विकास मंत्री मीना सिंह की अगुआई में विकास यात्रा पहुंची थी, लेकिन उस विकास यात्रा का विरोध गांव वालों ने ही कर दिया। लोगों ने बताया कि हमारे यहां सड़क नहीं है। यहां आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह विकास यात्रा किसलिए रखी गई है यह हमें अभी तक पता ही नहीं चल पाया है। गांव के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है, लेकिन हमारे यहां सड़क ही नहीं है तो विकास क्या होगा।
सड़क का भूमिपूजन होने पर ही गांव में आएंगे 
विकास यात्रा में शामिल जनजाति विकास मंत्री मीना सिंह ने कहा है कि हम इस गांव में जल्द ही सड़क की सौगात देंगे और जब सड़क का भूमिपूजन होने का समय आएगा तब हम इस गांव में आएंगे। बहरहाल इस प्रकार की जो खबरें बाहर निकलकर सामने आ रही है ऐसे में साफ तौर पर प्रतीत हो रहा है कि विकास यात्रा का गांव में किस प्रकार से गांव वालों के द्वारा विरोध किया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments