MP Assembly Election: विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार ने लॉन्च की 'लाडली बहना योजना' क्या मास्टर स्ट्रोक साबित होगी ?

MP Assembly Election: Will the 'Ladli Bahna Yojana' launched by Shivraj government prove to be a master stroke in the assembly elections?

मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ा दांव चला है. सीएम चौहान ने 'लाडली लक्ष्मी योजना' (Ladli Laxmi Yojana) की तरह ही 'लाड़ली बहना योजना' (Ladli Behan Yojana) लॉन्च की है. इसे शिवराज का मास्टर स्ट्रोक भी कहा जा रहा है.

योजना वोटरों को लुभाने का काम करेगी 

माना जा रहा है कि यह योजना प्रदेश की आधी आबादी या यूं कहें तो आधे वोटरों को लुभाने का काम करेगी. सरकार ने योजना के लिए पंजीयन की तारीख भी घोषित कर दी है. अगर इसका हिसाब किताब लगाए तो एक महिला को साल भर में सरकार से 12 हजार रुपये मिलेंगे.परिवार में जितनी महिलाएं होंगी,इसी अनुपात में उन्हें उतनी ज्यादा राशि मिल जाएगी.

सीएम शिवराज ने क्या घोषणा की है

सीएम चौहान ने रीवा में एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा,"बहनों के सशक्तिकरण के लिए हम 'लाड़ली बहना योजना' प्रारंभ कर रहे हैं.प्रदेश की हर बहन के खाते में हर महीने 1000 रुपये भेजे जाएंगे.इस योजना के तहत 5 मार्च से फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे."
यहां बता दें कि शिवराज सरकार ने 2 मई 2007 को देश मे सबसे पहले लाडली लक्ष्मी योजना प्रारम्भ की थी.इस योजना ने 2008 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दोबारा सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया था.फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के तहत बच्ची के जन्म से लेकर उसकी शादी तक पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देती है.सरकार बच्ची के जन्म पर 11,000 रुपये की मदद करती है.बेटी के स्कूल एडमिशन के समय 5,000 रुपये क्लास 6, 9, 10 और 12 वीं में जाने पर बच्ची को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.बच्ची की 21 साल की आयु पूरी होने के बाद सरकार उसकी शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उसके परिवार को देती है.कई दूसरे राज्यों ने एमपी की देखा-देखी इस तरह की योजना शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश में महिला वोटर

मध्य प्रदेश में वोटरों के आंकड़े देखें तो इस समय इनकी संख्या 5 करोड़ 39 लाख 85 हजार 876 हो गई हैं. हाल ही में वोटर लिस्ट अपडेशन में 13 लाख 39 हजार नए मतदाता के नाम जुड़े हैं.खास बात ये है कि इसमें पुरुष के मुकाबले महिला वोटर ज्यादा हैं.प्रदेश के 52 में से 41 जिलो में महिला वोटरों के नाम ज्यादा जुड़े हैं.महिला वोटरों का आंकड़ा 7.07 लाख बढ़ा है.प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 है.
मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि भले ही सरकारी खजाने पर लंबा चौडे कर्ज का दबाव है, लेकिन शिवराज सरकार ने 'लाडली बहना योजना' के माध्यम से बड़ा दांव खेला है.'लाडली लक्ष्मी योजना' इतनी सफल हुई थी कि शिवराज को 2008 के चुनाव में मुस्लिम महिलाओं ने भी वोट किया था.दुबे कहते है कि कमलनाथ ने जल्द ही इस योजना का काट नहीं ढूंढा तो अगले चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा.

0/Post a Comment/Comments