भोपाल में शनिवार को दोपहर 12.30 बजे अभिनंदन समारोह का आयोजन होने वाला था। यह समारोह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था। पूर्व सीएम उमा भारती की तरफ से यह आयोजन किया जाने वाला था। उमा भारती की संस्था माता बेटी बाई समृति शिक्षण समिति यह आयोजन करने वाली थी। इस समिति की अध्यक्ष उमा भारती ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों और ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए और घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हमारी समिति से आग्रह किया है कि हम आज के नई आबकारी नीति लाने के लिए आयोजित सीएम के अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दें।
घायलों की सेवा में सरकारी व्यवस्था में कोई कमी नहीं
उमा भारती ने प्रेस नोट में लिखा है कि हमारी समिति मुख्यमंत्री की व्यथा और संवेदनशीलता में सहभागी है और हम मृतकों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को सांत्वना देते हैं।
हमारी व्यवस्थाओं के कारकण घायलों की सेवा में सरकारी व्यवस्था में कोई कमी नहीं रह जाए यह हम सबका सामूहिक विचार है। इसलिए 25 फरवरी 2023 को रवींद्र भवन में 11.30 बजे होने वाला अभिनंदन समारोह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है।
नई शराब दुकानों को खोलने का किया विरोध
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती काफी समय से अपनी ही भाजपा सरकार को घेरने में लगी थी। उमा भारती नई शराब दुकानों को खोलने के विरोध में थी और शराबबंदी के लिए अभियान चला रही थी। अक्सर ही उमा भारती शराब दुकानों के बाहर प्रदर्शन करते हुए नजर आई थी। कई स्थानों पर उन्होंने धरना भी दिया। उमा भारती का प्रयास रंग लाया और सरकार को शराब के लिए हतोत्साहित करने वाली नीति लाना पड़ा। इसे लेकर ही उमा भारती शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करना चाहती थी।
Post a Comment