Selfiee Kudi Chamkeeli Song Release: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब लोगों में इसी क्रेज को बरकरार रखने के लिए मेकर्स फिल्म को लेकर एक के बाद एक जानकारी दे रही है। इसी कड़ी में मेकर्स ने सेल्फी के नए गाने को रिलीज किया है। सेल्फी के जिस नए गाने को रिलीज को किया गया है उसका नाम ‘कुड़ी चमकीली’ है। इस गाने में अक्षय कुमार और डायना पेंटी नजर आ रहे हैं। वहीं, इस गाने के वीडियो में सिंगर हनी सिंह भी नजर आ रहे हैं।
गाने में अक्षय और डायना के साथ दिखें हनी सिंह (Selfiee Kudi Chamkeeli Song Release)
कुड़ी चमकीली (Kudi Chamkeeli) गाने में अक्षय कुमार और डायना पेंटी डांस कर रहे हैं। बता दें इस गाने को हनी सिंह ने गाया है और इस गाने के लिरिक्स भी उन्होंने ही लिखे हैं। हनी सिंह का ये गाना साल 2023 पहला गाना है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
आपको बता दें कि, फिल्म ‘सेल्फी’ के दो गाने ‘मैं खिलाड़ी’ और ‘कुड़िए नी तेरी’ रिलीज हो चुके हैं। अब फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दें रहे हैं।
‘सेल्फी’ इस दिन होगी रिलीज (Selfiee Release date)
राज मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी नजर आएंगी। ये साल 2023 में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म है, जिसका डायरेक्शन राज मेहता ने किया है। अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्म ‘सेल्फी’ के अलावा ‘बड़े मिया छोटे मियां’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘गोरखा’, ‘ओएमजी 2’ फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
The post सेल्फी का नया गाना ‘Kudi Chamkeeli’ रिलीज, अक्षय कुमार-डायना पेंटी संग हनी सिंह का दिखा अलग अंदाज appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment