Katrina Kaif No Makeup Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्टेट तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसे फैंस बहुत पसंद करते हैं। इसी बीच कैटरीना ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है कि, फैंस उनपर फिदा हो गए हैं। इसके साथ ही उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कैटरीना ने शेयर की नो-मेकअप लुक (Katrina Kaif No Makeup Look)
दरअसल, कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिना मेकअप की तस्वीर शेयर की हैं। एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में कमाल की लग रही हैं। वहीं, उनका यह लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
तस्वीर में कैटरीना चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने कैमरे के सामने पोज दिया है। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और इसके साथ ही वह प्रिंटेड टाइट्स में नजर आ रही हैं। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कैटरीना के नो-मेकअप लुक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः शादी के बाद यूं महाकाल में नजर आए आथिया शेट्टी और के एल राहुल
सोनम कपूर ने की कैटरीना की तारीफ
कैटरीना की ये फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। उनके नो मेकअप लुक पर मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ब्यूटीफुल कैट।’ इसके साथ सोनम ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है। फैंस भी कैटरीना के इस लुक पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कैटरीना की इस फोटो को महज कुछ घंटे में 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः अब सोना मोहपात्र के घेरे में आईं शहनाज गिल, टैलेंट को लेकर कह दी ऐसी बात
कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कैटरीना सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं। जिसका डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। इसके अलावा श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का भी कैटरीना कैफ हिस्सा हैं, जिसमें वह साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी।
The post Katrina Kaif No Makeup Look: बिना मेकअप में भी कमाल की लगती हैं कैटरीना कैफ, सोनम कपूर ने की तारीफ appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment