Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर बप्पा का आशीर्वाद लेने, मुंबई पुलिस ने कार्तिक का चालान काट दिया

Kartik Aaryan: Kartik Aryan reached Siddhivinayak temple to seek Bappa's blessings, Mumbai Police challaned Kartik

अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के रिलीज होने के मौके पर कार्तिक आर्यन आज बप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गणपति बप्पा के सामने माथा टेका। मगर, इस दौरान कार्तिक की जेब भी ढीली हो गई। दरअसल, दर्शन के बाद मुंबई पुलिस ने कार्तिक का चालान काट दिया। आखिर क्यों? आइए जानते हैं.
पुलिस ने कार्तिक की कार का चालान काटा 

दरअसल, हुआ यह कि कार्तिक के ड्राइवर ने उनकी कार को नो पार्कंग जोन में खड़ा कर दिया था। इस वजह से पुलिस ने उनकी कार का चालान काट दिया। हालांकि, एक्टर का चालान कितने का कटा, फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फाईन भरने के बाद कार्तिक आर्यन वहां से रवाना हो गए।
माता-पिता के साथ बप्पा के दरबार पहुंचे
बता दें कि कार्तिक आर्यन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्टर अपने माता-पिता के साथ बप्पा के दरबार में गए थे। इस दौरान वह व्हाइट कलर के कुर्ता-पयजामा में नजर आए। बप्पा के दर्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन मंदिर के पास पहुंचे। उन्होंने अपने फैंस से भी मुलाकात की। एक्टर ने अपनी सिद्धिविनायक विजिट की एक फोटो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है, जिसमें बप्पा के सामने मत्था टेकते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है, 'बप्पा की दुआ के साथ अब शहजादा आपका।' 
फिल्म के लिए नहीं ली फीस 
बता दें कि फिल्म 'शहजादा' के लिए कार्तिक ने फीस नहीं ली है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैं पहले बतौर प्रोड्यूसर नहीं आया था, इस फिल्म में। मैंने अपनी फीस ली थी, लेकिन फिर कुछ क्राइसिस होने लगे। क्राइसिस को देखते हुए किसी को पहल करने की जरूरत थी। मैंने अपने प्रोड्यूसर से पूछा कि मैं अपने पैसे दे देता हूं। इस तरह मैं फिल्म का को-प्रोड्यूसर बन गया। इस तरह ये क्रेडिट वहां से आया'। 
तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का हिंदी रीमेक
बता दें कि 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का हिंदी रीमेक है। कार्तिक के अलावा फिल्म में कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन कार्तिक की इस फिल्म ने 7.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

0/Post a Comment/Comments