Karan Deol GF: सनी देओल के बेटे करण देओल को हुआ प्यार, दुबई में मनाया ‘वैलेंटाइन डे’

Karan Deol GF: सनी देओल एक बार फिर अपनी फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा जाने को तैयार हैं। इसी बीच एक्टर के बेटे करण देओल (Karan Deol) भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं। रिपोर्ट है कि करण देओल को अपनी जिंदगी का सच्चा प्यार मिल गया है। साथ ही एक्टर ने अपनी लेडी लव के साथ दुबई में ‘वैलेंटाइन डे’ सेलिब्रेट किया है।

सनी देओल के बेटे करण देओल को हुआ प्यार (Karan Deol GF)

करण देओल (Karan Deol) के एक करीबी शख्स ने एक लीडिंग टेबलॉयड से बातचीत करते हुए उनके रिलेशनशिप में होने की खबर की पुष्टि की है। हालांकि, सूत्र ने मिस्ट्री गर्ल की पहचान का खुलासा नहीं किया है। सूत्र ने कहा,’हां, वे एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और एक या दो साल से एक साथ हैं। दोनों एक-दूसरे पर फिदा हैं। देओल परिवार अपने जीवन को निजी रखना पसंद करता है, इसलिए इस बात की संभावना कम है कि वे इसके बारे में बोलेंगे।’

इंडस्ट्री से ही हैं करण देओल की गर्लफ्रेंड

सूत्र ने आगे कहा कि करण देओल की गर्लफ्रेंड भी फिल्म इंडस्ट्री से ही हैं। इस जानकारी के सामने आते ही फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं। साथ ही ये जानना चाहते हैं कि इंडस्ट्री की वो कौन सी हसीना हैं, जिन्होंने देओल परिवार के लाडले का दिल चुरा (Karan Deol GF) लिया है। गौरतलब है कि करण देओल जल्द ही साल 2007 की फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल ‘अपने 2’ में नजर आने वाले हैं।

Karan Deol का फिल्मी करियर 

करण देओल के फिल्मी करियर की बात करें तो, उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर हीरो साल 2017 की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की। हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वो फिल्म ‘वेल्ले’ में नजर आएं, लेकिन इस मूवी ने भी कोई कमाल नहीं किया। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद करण ने पर्दे से दूरी बना ली थी। अब वो ‘अपने 2’ के साथ शानदार वापसी के लिए तैयार हैं।

The post Karan Deol GF: सनी देओल के बेटे करण देओल को हुआ प्यार, दुबई में मनाया ‘वैलेंटाइन डे’ appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments