हंसिका मोटवानी जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर तमिल-तेलुगू की फिल्मों में काम किया है। इन दिनों हंसिका मोटवानी अपने आने वाले रियलिटी शो हंसिका का लव शादी ड्रामा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री का यह शो 10 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इस शो के दौरान अभिनेत्री की शादी से जुड़ी सभी चीजें दिखाई जाएंगी। शो में अभिनेत्री के परिवार और हंसिका पर लगे आरोपों के बारे में भी बताया जाएगा।
हंसिका पर लगा पति चोरी करने का आरोप
बता दें कि हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथूरिया की यह दूसरी शादी है, जिसके कारण हंसिका के साथ सगाई होने के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। यूजर्स और ट्रोल्स ने उनकी पहली पत्नी रिंकी से जुड़े पोस्ट साझा किए थे, क्योंकि हंसिका और सोहेल की पहली पत्नी रिंकी काफी अच्छी दोस्त थीं। यहां तक कि हंसिका मोटवानी रिंकी और सोहेल की शादी में भी शामिल हुई थीं। सोहेल और हंसिका की सगाई की खबरों के बाद लोगों ने अभिनेत्री पर अपनी अच्छी दोस्त के पति को चोरी करने और अपनी दोस्त का घर तोड़ने का आरोप लगा था। साथ ही, हंसिका को लोगों ने जमकर ट्रोल भी किया था।
सेलिब्रिटी होने की चुकाई कीमत
वहीं, अभिनेत्री ने अपने नए शो हंसिका का लव शादी ड्रामा के पहले एपिसोड को लेकर अपनी बातें सामने रखी। हंसिका और सोहेल ने पति चोरी करने वाली बातों पर अपना रिएक्शन दिया। दरअसल, इस शो के ट्रेलर में दिखाया गया कि हंसिका अपने और पति सोहेल के बारे में लिखी गईं कई खबरों और आर्टिकल पर खासी अपसेट दिखीं। सोहेल कहते हैं कि लोगों को मेरी पहली शादी की जानकारी गलत तरह से पेश की गई। ऐसा लग रहा है कि ब्रेकअप हंसिका की वजह से हुआ, जो पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। इसके बाद हंसिका कहती हैं कि उस दौरान अगर मैं उस व्यक्ति को जानती थी तो इसका मतलब यह जरा भी नहीं है कि मेरी गलती थी। इस चीज से मेरा कोई लेना-देना नहीं था, क्योंकि मैं एक सेलिब्रिटी हूं, इसलिए लोग मुझे आसानी से टारगेट कर सकते हैं और मुझे इसमें विलेन बनाना भी लोगों के लिए आसान है। यह एक ऐसी कीमत रही जो मैं सेलिब्रिटी होने के कारण चुका रही हूं।
चार दिसंबर को हुई थी शादी
सोहेल ने बताया कि उनकी पहली शादी साल 2014 में हुई थी और वह शादी बहुत कम समय तक चली थी। सिर्फ इसलिए कि हंसिका हमारी दोस्त रहीं और किसी ने हम लोगों की शादी में उनके शामिल होने की तस्वीर देख ली, जिसके कारण इस तरह की बातें बनाई गईं। हंसिका मोटवानी का शादी ड्रामा शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। बता दें कि दोनों ने चार दिसंबर 2022 को सात फेरे लिए थे।
Post a Comment