Gwalior: संविदा महिला कर्मी से पांच हजार की रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, भुगतान को दिलाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग

Gwalior: Clerk arrested taking bribe of five thousand from contract woman worker, demanding five thousand rupees to get the payment

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। वह महिला संविदाकर्मी के मातृत्व अवकाश के रुके भुगतान को दिलाने के लिए पांच हजार रुपये ले रहा था। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
काम के बदले उससे 5000 रुपये की मांग की
लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र ऋषिस्वर ने बताया कि मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में संविदा कर्मचारी के पद पर पदस्थ महिला द्वारा 20 फरवरी को शिकायत की गई थी। इसमें बताया था कि उसके मातृत्व अवकाश के रुके हुए 50000 रुपये के भुगतान के लिए राज्य कर्मचारी बीमा निगम के एक अपर डिवीडन क्लर्क शुभम गुप्ता से मिली थी। काम के बदले उससे 5000 रुपये की मांग की गई। लोकायुक्त पुलिस द्वारा शुभम गुप्ता द्वारा की गई डिमांड और फरियादी से हुई बातचीत को टेप कराया गया। 
लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार किया
योजना बनाकर महिला कर्मचारी को विशेष केमिकल लगे नोट देकर फालका बाजार स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालय भेजा गया। महिला ने जैसे ही आरोपी कर्मचारी शुभम गुप्ता को केमिकल लगे हुए नोट दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान जब उसके हाथ धुलाई गए तो केमिकल के साथ हाथ रंग गए। कर्मचारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

0/Post a Comment/Comments