Deepika Padukone Video: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण बीते लंबे समय से शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। वहीं अब एक्ट्रेस बेहद खास वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में सफर करते हुए देखा गया है। उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। बता दें वीडियो वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कुछ लोग दीपिका के इस वीडियो को देख कर प्यार जता रहे हैं, तो वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं।
Deepika Padukone का फ्लाइट में लुक
वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऑरेंज और ब्लू स्पोर्ट्स टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग कैप पहनी हुई है और गॉगल्स भी लगाया हुआ है। वीडियो में दीपिका पादुकोण को फ्लाइट की गैलरी में यात्रियों के बीच में से गुजरते हुए देखा जा सकता है। लोग उनकी मोबाइल से फोटोज भी क्लिक कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का ये वीडियो (Deepika Padukone Video) जमकर वायरल हो रहा है। दीपिका के फैंस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं और इकोनॉमी क्लास में सफर करने पर तारीफ भी कर रहे हैं।
Deepika Padukone हुईं ट्रोल
दीपिका पादुकोण का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही इंटरनेट जगत में छाया हुआ है। वहीं इस क्लिप पर कुछ नेगेटिव कमेंट्स भी हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’अटैंशन सीकर।’ दूसरे ने लिखा है,’ये इन सेलेब्स का पब्लिसिटी स्टंट होता है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’चेक करने के लिए निकली होंगी कि कोई उन्हें ऐसे में पहचानता है या नहीं।’
Deepika Padukone का वर्कफ्रंट
बताते चलें ‘पठान’ के बाद दीपिका पादुकोण और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। बात करें उनकी अपकमिंग फिल्मों की तो उनकी अगली फिल्म ‘फाइटर’ है, जिसमें वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ‘प्रोजेक्ट के’ का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और अमिताभ बच्चन होंगे।
The post Deepika Padukone Video: दीपिका पादुकोण को इकोनॉमी क्लास में सफर करता देख ट्रोलर एक्टिव, बताया- ‘पब्लिसिटी स्टंट’ appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment