CM Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज सिंह का कमलनाथ पर हमला कहा कमलनाथ सरकार ने सौंसर में शिवाजी की प्रतिमा आपने लगाने नहीं दी

CM Shivraj Singh Chouhan: CM Shivraj Singh's attack on Kamal Nath said that the Kamal Nath government did not allow Shivaji's statue to be installed in Saunsar

छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में छत्रप्रति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा। सीएम ने कमलनाथ का नाम लेकर कहा कि आपने सौंसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने नहीं दी।
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा सरकार ने लगाने नही दी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कमलनाथ जी से सवाल यही है, जब वह मुख्यमंत्री थे तब छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा सौंसर में लगाए जाने का फैसला हुआ था। प्रतिमा लगाई जा रही थी। उस समय आप की सरकार थी। आपको छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने में सरकार को सहयोग करना था लेकिन आपने प्रतिमा लगाने नहीं दी। हमने अपने राज्य में गुंडों पर बुलडोजर चलाएं, लेकिन वहां तो प्रतिमा न लग पायें इसलिए बुलडोजर चल रहे थे।
संकल्प लिया था छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा यहां स्थापित होगी-शिवराज 
शिवराज ने कहा कि उस समय मैं मुख्यमंत्री नहीं था। मैं सौंसर गया था। तब हमने संकल्प लिया था छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा यहां स्थापित की जाएगी। आज मुझे कहते हुए आनंद, प्रसन्नता और गर्व है कि उन्होंने लगाने नहीं दी, आज हम उसी स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।
 

0/Post a Comment/Comments