नहर के पास सलमान्या रोड पर खेतों में स्थित एक गोदाम में ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े कर दिए। राशन माफिया के लोगों ने जैसे ही पीडीएस के चावल के बोरे ट्रॉली में लोड करने शुरू किए वैसे ही एसपी आलोक कुमार सिंह को मुखबिर से फोन सूचना मिली। इसके बाद एसपी आलोक कुमार सिंह ने बड़ौदा एसडीओपी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर एसडीओपी ने बड़ौदा थाने में पदस्थ एएसआई दिलीप शर्मा और प्रधान आरक्षक सुनील भार्गव को मौके पर कार्रवाई करने के लिए रवाना किया। पुलिस आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी इसलिए ट्रॉली में पीडीएस का राशन लोड होने तक इंतजार किया गया, लेकिन, शुक्रवार सुबह 5:30 बजे तक राशन माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली बड़ौदा रोड की तरफ नहीं आए तो पुलिस ने नहर कैनाल वाले रास्ते पर बाइक से ट्रैक्टर ट्रॉली को तलाश करना शुरू कर दिया, करीब 8 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस को बाघर रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिए जिन्हें रोककर ट्रॉली की तलाशी ली गई। जिसमें चावल के बोरे निकले। इस दौरान जब्त कर थाने लाने के दौरान स्कूटी और 2 बाइकों पर सवार लोगों ने ट्रैक्टर को रास्ते में रोकने की कोशिश। लेकिन, एएसआई ने अपनी बाइक ट्रैक्टर के आगे आगे चलाना शुरू कर दी और प्रधान आरक्षक को ड्राइवर के साथ ट्रैक्टर पर बिठा दिया, तब सुबह करीब 8:00 बजे जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को बड़ौदा पुलिस थाने तक लेकर आ सके, थाने पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद विभाग टीम ने करीब 2:00 बजे बड़ौदा पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपी खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
लंबे समय से चावल की कालाबाजारी कर रहा था आरोपी
जिस आरोपी परशुराम शिवहरे को पीडीएस के चावल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पीडीएस के चावल को कंट्रोल दुकानों से 7 से 8 रुपए किलो के भाव खरीद कर पापड़ बनाने वाली कंपनियों को राजस्थान के बारां शहर में 22 -23 रुपए प्रति किलो ग्राम के हिसाब से बेचने का काम कर रहा था। आरोपी श्योपुर से लेकर आबदा और बड़ौदा इलाके में संचालित कई कंट्रोल दुकानों से सीधा संबंध रखता है, और उन्हीं से चोरी छुपे ओने पौने दाम पर चावल खरीद कर हर महीने लाखों रुपये कमाता है।
2 दिन पहले पकडे थे पीडीएस के चावल से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली
बड़ौदा कस्बे में पीडीएफ के राशन की कालाबाजारी का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है। एसपी को शिकायत मिली है कि,इस कार्रवाई से 2 दिन पहले भी बड़ौदा पुलिस ने पीलिया से चावल से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया था लेकिन, कार्रवाई किए बगैर ही उसे ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ दिया गया, इसकी शिकायत एसपी आलोक कुमार सिंह तक भी पहुंची है। इसके अलावा एसपी सिंह को यह भी शिकायत मिली है कि कुछ पुलिसकर्मी एंट्री लेकर कालाबाजारी के कारोबार को संचालित कर आ रहे हैं। कुछ इसी तरह की शिकायतों की जल्द ही गोपनीय जांच शुरू हो सकती है।
Post a Comment