ग्रुप का मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर से नीचे पहुंचा
शेयरों में लगातार गिरावट के चलते अडाणी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 100 बिलियन डॉलर से भी नीचे पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रुप की 10 कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को गिरकर 8,20,915 करोड़ रुपए रह गया है।
इतना ही नहीं फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडाणी की नेटवर्थ सिर्फ 46.7 बिलियन डॉलर रह गई है। अडाणी को बीते 24 घंटे में 2.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अब वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
अपोलो हॉस्पिटल-कोल इंडिया निफ्टी का टॉप लूजर
अडाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल, कोल इंडिया, बजाज-ऑटो, टाटा मोटर्स, HDFC लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, BPCL, सन फार्मा और UPL समेत निफ्टी-50 के 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं NTPC, ब्रिटानिया, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड, अडाणी पोर्ट्स, सिप्ला और HDFC समेत निफ्टी के 20 शेयरों में तेजी रही।
Post a Comment