अडानी केस में केंद्र के सीलबंद वाले लिफाफे को सुप्रीम कोर्ट ने नकारा, जांच के लिए खुद बनाएगा कमेंटी

नई दिल्ली: अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के सुझाव को खारिज कर दिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई थी। निवेशकों के हित सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार ने पैनल गठित करने पर सीलबंद ल‍िफाफे में सुझाव देने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने इसे 'न' कह दिया है। उसने कहा है कि वह मामले में पूरी पारदर्शिता चाहता है। अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में गिरावट में हस्‍तक्षेप की मांग करने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। शीर्ष अदालत ने मामले की जांच के लिए समिति के गठन पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि शेयर बाजार के लिए नियामकीय तंत्र को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करने के प्रस्ताव को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है। शीर्ष न्यायालय हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह के शेयरों में गिरावट के मामले की सुनवाई कर रहा है। केंद्र सरकार ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया था कि व्यापक हित को देखते हुए वह सीलबंद लिफाफे में समिति के लिए विशेषज्ञों के नाम और उसके कार्यक्षेत्र की जानकारी देना चाहती है। हालांक‍ि, सुप्रीम कोर्ट ने इस सुझाव को मानने से मना कर दिया है। 

0/Post a Comment/Comments