जया बच्चन ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को उंगली दिखाने पर लोगो ने कहा 'मर्यादा की रेखा पार की’

When Jaya Bachchan pointed finger at Vice President in Rajya Sabha, people said 'crossed the line of decorum'

अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने गुस्से के लिए काफी मशहूर हैं. कई बार उन्हें पापराज़ी पर भड़कते हुए देखा गया है. अब राज्यसभा सत्र के दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर ट्विटर पर यूज़र्स उनके खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. वीडियो में जया बच्चन काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
वीडियो ट्विटर पर वायरल हो
जया बच्चन का जो ताज़ा वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, उसमें वो सदन में चेयर की ओर उंगली उठा कर कुछ कहती दिखाई दे रही हैं. राज्यसभा में उस वक्त उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चेयर पर नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ सीट से खड़े होकर सभी से अपनी सीट पर बैठने को कह रहे हैं. इसी दौरान सामने से जाय बच्चन गुज़र रही हैं और अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रही हैं.
यूज़र्स कर रहे व्यवहार की आलोचना
सदन में समाजवादी पार्टी की सांसद के इस व्यवहार की ट्विटर पर लोग आलोचना कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने वीडियो का वो क्लिप शेयर किया है, जिसमें जया बच्चन चेयर की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती दिख रही हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जया बच्चन ने फिर से अपना गुस्सा दिखाया और संसद में मर्यादा की रेखा पार की.”
एक यूज़र ने लिखा, “ये जया बच्चन कभी खुश होती है? उनके चेहर पर हमेशा झुंझलाहट रहती है, हमेशा पब्लिक में लड़ाई करती रहती हैं. अपनी फिल्मों में तो वो हमेशा एक स्वीट सी मुस्कुराती हुई किरदार में दिखती हैं. मैं सोच रही हूं कि उनमें इतनी कड़वाहट क्यों है. उनके आस पास रहना एक दर्द है.”
नौकरी से निकाल देना चाहिए
जया बच्चन का पिछले महीने भी एक वीडियो सामने आया था, जिसको लेकर उनके व्यवहार की आलोचना हुई थी. बिग बी के साथ किसी इवेंट में पहुंची जया बच्चन ने उस वक्त पापराज़ी पर भड़कते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए. इस दौरान उनके साथ वहां अमिताभ बच्चन भी थे. जया पापराज़ी से फोटो लेने के लिए मना कर रही थीं, वो नहीं माने तब उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था.

0/Post a Comment/Comments