भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि विकास यात्रा नहीं यह भाजपा की निकास यात्रा है। उन्होंने इस खबर का भी जोरदार खंडन किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। बोले - ये किसने कहा?
कमलनाथ आज शिवपुरी के पोहरी में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा- प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो परेशान नहीं है। शासकीय पैसों का संसाधनों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग करके यह यात्रा निकाली जा रही है, अगर जनता भाजपा के साथ होती तो उन्हें आज शासकीय धन और संसाधनों का दुरुपयोग नहीं करना पड़ता।
मैं मतदाताओं पर पूरा विश्वास करता हूं कि वह अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे। 215 महीने से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसमें से 190 महीने शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं हमारी सरकार 15 महीने रही जिसमें से ढाई महीने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में चले गए, आज मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगा जा रहा है।
उन्होंन कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई नई बात नहीं की मैंने स्वयं इस बात को कई बार दोहराया है कि वह किसी पद का आकांक्षी नहीं हूं, मेरा लक्ष्य, मेरा सपना मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने का है। मैंने अपनी सारा जीवन अपनी जवानी समर्पित कर दी मध्यप्रदेश के लिए। अभी 5 दिन पहले ही मेरे साथ दिग्विजय सिंह जी ग्वालियर और मुरैना में मौजूद थे मेरे साथ अरुण यादव जी मौजूद थे, श्री अजय सिंह जी मेरे साथ उमरिया में मौजूद रहे।
कमलनाथ ने कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा कल मैंने पत्रकारों का एक भोज आयोजित किया था जिसमें स्थानीय उम्मीदवारों की बात निकली तब मैंने पत्रकार बंधुओं से कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी तो मुझे है क्योंकि मैं छिंदवाड़ा (विधानसभा) का नहीं हूं छिंदवाड़ा जि़ले की सौसर विधानसभा का हूं मेरा निवास सौसर विधानसभा के अंतर्गत आता है, सौसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप सौसर से चुनाव क्यों नहीं लड़ते? मैं उनसे कहता हूं कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है और कम ही लोगों ने सौसर का नाम सुना होगा, मैं कुछ समय बाद तय करूंगा कि मुझे कहां से चुनाव लडऩा है सौसर या छिंदवाड़ा से। मैंने उस संदर्भ में यह बात की थी, जब स्थानीय लोगों को टिकट देने की बात की गई थी।
Post a Comment