भोपाल। छतरपुर जिले में शनिवार के दिन छतरपुर नगर पालिका विकास यात्रा निकाल रही थी । विकास यात्रा शहर के वार्ड नंबर दो में पहुंची थी। इसी दौरान एक व्यक्ति गधे पर सवार होकर यात्रा में पहुंच गया। उसने आरोप लगाया कि विकसा यात्रा चल रही है लेकिन काम नहीं हो रहा है।
बीजेपी की विकास यात्रा में छतरपुर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया सहित जिले के कई अधिकारी और बीजेपी मौजूद थे तभी मंजू अग्रवाल नाम का एक व्यक्ति गधे पर सवार होकर कुछ इस अंदाज में पहुंचा कि लोग देख कर हैरान हो गए। मंजू जिस गधे पर बैठा था। उस गधे के गले में कई फूल मालाएं थीं और पीछे से नारे लगा रहे थे।
मंजू अग्रवाल का कहना है कि नगर पालिका विकास यात्रा निकाल रही है लेकिन असल में विकास क्षेत्र का नहीं बल्कि नेताओं और अधिकारियों का हुआ है। नगरपालिका में सालों से लोगों के आवास और भी कई काम अटके पड़े हैं। अधिकारी सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। नगरपालिका में पार्षद पुत्रों एवं पतियों का कब्जा है। जनता को अधिकारी और नेता गधा समझ रहे हैं। यही वजह की इनके सामने गधे पर जाना पड़ा।
इस मामले में छतरपुर नगरपालिका का अध्यक्ष ज्योति चौरसिया का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह व्यक्ति क्यों इस तरह से यात्रा में आया हम तो शहर के वार्ड नंबर-2 में विकास यात्रा में पहुंचे थे।
Post a Comment