कमलनाथ ने किया समर्थन
इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट करके सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच तले डाल रहे है काम बंद कर रहे हैं और सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा कि कांग्रेस सरपंच और सचिव को अधिकार संपन्न बनाने के पक्ष में है। भाजपा सरकार ने पंचायती राज के अधिकार छीन कर उन्हें अधिकार विहीन कर दिया है। कांग्रेस हमेशा ही अधिकार संपन्न पंचायती राज की पैरोकार रही है।
तालाबंदी और नारेबाजी जारी
सरपंच संघ के प्रवक्ता संजय यादव ने कहा कि मांगों को लेकर जगह जगह प्रदर्शन, ज्ञापन देने और तालाबंदी का सिलसिला जारी है। हम अपने आंदोलन को और तेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हमारा लक्ष्य पंचायती राज को सशक्त बनाना है।
Post a Comment