राज्य के 90% ईसाई भाजपा के कट्टर रुख को अपना लेंगे, इस पर मावरी बोले- भाजपा की सरकार को 9 साल हो चुके हैं। हमने अब तक किसी चर्च पर हमला नहीं देखा। बीफ खाने पर भी रोक नहीं है। मैं बीफ खाता हूं और मैं बीजेपी में हूं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें विश्वास है कि मेघालय की जनता इस बार भाजपा के साथ है।
मेघालय बीजेपी अध्यक्ष खाते हैं बीफ, उन्होंने खुद बताया और कहा - पार्टी को ऐतराज नहीं..
नई दिल्ली। बीफ को लेकर कोहराम मचाने वाली भारतीय जनता पार्टी शामिल लोग खुद बीफ खाते हैं। मेघालय में BJP के प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे बीफ खाते हैं और इससे उनकी पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है। मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे हफ्तेभर पहले मावरी ने न्यूज एजेंसी IANS को दिए इंटरव्यू में NPP से गठबंधन, गो मांस बैन और CAA जैसे मुद्दों पर बात की। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
Post a Comment