बागेश्वरधाम से भोलगढ़ रीवा का शिवेंद्र मिश्रा गायब
छतरपुर। बागेश्वरधाम से भोलगढ़ का शिवेंद्र मिश्रा गायब हो गया, जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे हैं। लापता युवक के परिजन उमेश त्रिपाठी ने बताया कि वे रीवा के रहने वाले हैं। मेरे भाई की तबीयत खराब थी। जिसे वे बागेश्वर धाम दर्शन कराने लाए थे। यहां भीड़ बहुत थी। हम प्रसाद लेने गए लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण भाई हमसे बिछड़ गया। हमने बगेश्वरधाम के चारों ओर 5-6 किलोमीटर के एरिया में ढूंढ लिया है। 4 लाइन पर भी ढूंढ आए, वह नहीं मिला। धाम के लोग यहां कोई मदद नहीं कर रहे, हम लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। बागेश्वर धाम आए थे। मदद के लिए हमारे पास सिर्फ भगवान हैं। उसके भरोसे हैं। उमेश त्रिपाठी ने बताया कि शिवेंद्र 21 फरवरी सुबह 11 बजे से गायब है। उसने काला स्वेटर पहना हुआ है। वह मानसिक रूप से बीमार है। परिजनों का निवेदन है कि अगर शिवेंद्र किसी भी सज्जन को मिले तो 9993459519 और 8085748272 नंबर पर सूचना देने की कृपा करें।
Post a Comment