विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा बुढ़ापे का सहारा है पेंशन भले ही मुझे पार्टी से निकाल दिया जाए, लेकिन पुरानी पेंशन की लड़ाई जारी रखूंगा

MLA Gaurishankar Bisen said that pension is the support of old age, even if I am expelled from the party, I will continue the fight for old pension.

पूर्व कृषि मंत्री व अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने भाजपा की लाइन से हटकर बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को बालाघाट जिले में पुरानी पेंशन लागू करने की मांग कही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह अपनी ही सरकार के खिलाफ हमला करते दिख रहे हैं। वह ये भी कह रहे हैं कि भले ही मुझे पार्टी से निकाल दें या पद से हटा दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता।
कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है
गौरीशंकर बिसेन ने इस बार भरे मंच से अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे डाला। वे बालाघाट के लालबर्रा स्थित कृषि मंडी में प्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों और भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की प्रेस ने मुझसे पूछा कि आप आयोग अध्यक्ष हो आपका सबको संरक्षण होता है, तो पुरानी पेंशन के बारे में आपकी क्या राय है.. मैंने कहा कि जिस तरह से बुढ़ापे में पति को पत्नी की आवश्यकता है। पत्नी को पति की आवश्यकता है, उसी तरह से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है.. मेरी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाओ.. मेरे लाखों साथियों को पुरानी पेंशन दिलाओ.. मुझे पार्टी निकाल देगी कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझसे पार्टी पद छीन लेगी कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आपके घर का चूल्हा नहीं जलेगा तो फर्क पड़ता है.. बेटे आपको पालेंगे, लेकिन कई बेटे होते हैं जो परेशानियों में डालते हैं। मैं आज से पुरानी पेंशन को लेकर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं.. पुरानी पेंशन लागू करो.. पुरानी पेंशन लागू करो।

0/Post a Comment/Comments