बीजेपी के बड़े नेताओं से बनाए गहरे संबंध

 सो ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी बीजेपी के क्षत्रपों को साध कर अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हैं, इसी क्रम में बीजेपी दिग्गज जयभान सिंह पवैया की चाची के निधन पर सिंधिया का पहुंचना चर्चा का विषय बना गया. जबकि कभी दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती से भी अपने संबंधों में गर्माहट ला दी है। यही नहीं उन्होंने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से भी कई बार मुलाकात कर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को जवाब भी दिया है। तोमर ग्वालियर में सिंधिया के वर्चस्व को सहन नहीं कर पा रहे हैं। 

बीजेपी की कमांडिंग सीट पाने के लिए सिंधिया का ये प्लान
15 साल बाद 15 महीने के लिए मिली प्रदेश की सत्ता, सिंधिया की वजह से जाने का दर्द पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को अभी भी टीस दे रहा है. कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल इलाके को बड़ी चुनौती के रूप में लेते हुए खास रणनीति तैयार की है. जानकर सूत्रों का कहना है कि यहां कांग्रेस को सिंधिया से नाराज बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का साथ भी मिला रहा है।

वैसे, कहा जा रहा है कि सिंधिया की राजनीतिक जमीन उनके समर्थकों को मिलने वाली विधानसभा की टिकट और उनके जीतने के बाद तय होगी. ग्वालियर-चंबल के अलावा मालवा और मध्य भारत से अपने 40-50 समर्थकों के लिए टिकट की दावेदारी कर सकते हैं. वैसे उनके 20 से 25 समर्थक भी जीतकर आ गए तो वे बीजेपी में कमांडिंग सीट पर होंगे।

सिंधिया विरोधी नेताओं ने बनाई ये रणनीति

ग्वालियर-चंबल में यह भी चर्चा है कि बीजेपी कैडर और सिंधिया विरोधी नेता चाहते हैं कि उनके समर्थक विधायकों की संख्या आधा दर्जन तक सिमट जाए ताकि बीजेपी में उनके राजनीतिक कद को छोटा किया जा सके. ग्वालियर नगर निगम के महापौर पद पर बीजेपी उम्मीदवार की हार को पार्टी की इसी अंदरूनी कलह के तौर पर देखा गया था।