भोपाल।कहते हैं कि बगावत तो चंबल के पानी में है। राजमाता यानि श्रीमती विजयाराजे सिंधिया ने किसी जमाने में कांग्रेस सरकार गिरा कर संविद सरकार बनवाई थी।1967 में प्रदेश में बनी पहली गैर-कांग्रेसी सरकार भी राजमाता के प्रयासों का ही नतीजा था। द्वारिका प्रसाद मिश्र से अपने अपमान का बदला लेने के लिए उन्होंने जनसंघ, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और कांग्रेस के दलबदलू विधायकों को इकट्ठा किया और संयुक्त विधायक दल का गठन किया। 19 महीने चली इस सरकार के मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह थे, लेकिन कर्ता-धर्ता राजमाता ही थीं।
साल 2020 में चंबल की राजनीति ने फिर एक बगावत देखी। राजमाता के पौत्र ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत से कांग्रेस की सरकार रातों-रात गिर गई थी।एक बार फिर चंबल की राजनीति में उबाल आता दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी केवल जातिगत मामले उछल रहे हैं, लेकिन कुछ अन्दर ही अन्दर पक रहा है। वैसे देखा जाए तो बीजेपी की वर्तमान सरकार बीजेपी की नहीं है। बीजेपी तो पिछले चुनाव में हार गई थी। ये सिंधिया की सरकार है, लेकिन कब्जा बीजेपी का है। अब वही बीजेपी, जिसे सिंधिया ने सरकार दी, उन्हीं को हाशिए पर भेजने की रणनीति बना रही है। उन्हें केंद्रीय मंत्री बना दिया, लेकिन उनके समर्थकों के टिकट काटने और जिन्हे टिकट देना पड़े, उन्हें हराने की पूरी तैयारी है। एक तरफ सिंधिया से कहा जा रहा है कि वे पार्टी के भीतर अपनी स्वीकार्यता बढ़ाएं, दूसरी ओर उन्हें अकेला करने की साज़िश चल रही है।
वैसे भी बीजेपी में खेमा नहीं चलता। सो इस चुनाव में सिंधिया को अकेला करने की योजना है। तो क्या सिंधिया को इसकी जानकारी नहीं है? बिल्कुल है। पर सिंधिया सही कदमों से चल रहे हैं। उन्हें पता है कि यदि उनके समर्थक एमएलए काम हो जाएंगे तो उनकी पूछ परख कम हो जाएगी। वैसे भी उन्हें महाराज से भाई साहब बनाने पर भी बीजेपी में काम चल रहा है।
सिंधिया एक परिपक्व नेता की तरह सब कुछ केवल देख ही नहीं रहें हैं अपितु अपनी जमीन भी तैयार करते जा रहे हैं।
सवाल यही उठाया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिंधिया की क्या भूमिका होगी? और इसके पहले क्या सिंधिया सरकार की कमान सम्हाल पाएंगे? विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि चुनाव के पहले सिंधिया प्रदेश के सीएम बन जाते हैं, तो ही आगे आने वाले समय में उनका भविष्य सुरक्षित रह पाएगा, अन्यथा बीजेपी में कब उन्हें हाशिए पर भेज दिया जाएगा, पता नहीं चलेगा।
Post a Comment