मध्य प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा के जगह-जगह से विरोध की खबर आ रही है. विकास यात्रा के खिलाफ फूटे गुस्से से पार्टी का थिंक टैंक टेंशन में आ गया है. इस बीच, सरकारी एजेंसी और संगठन की तरफ से अलग-अलग सर्वे नतीजों ने भी बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है. पार्टी डैमेज कंट्रोल करने के लिए गुजरात मॉडल को अपनाने जा रही है।
माना जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह विगत दिवस नागपुर इसी सिलसिले में गए थे। वहां उनकी मुलाकात संघ प्रमुख मोहन भागवत से होने की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि शिवराज की मुलाकात भैया जी जोशी से हुई। उनके बीच काफी देर तक चर्चा हुई। भैया जी जोशी शिवराज के समर्थक बताए जाते हैं। फिलहाल संघ से शिवराज नाराज बताया जा रहा है। नागपुर से लौटकर शिवराज ने सभी मंत्रियों को उन्नीस फरवरी को भोपाल में रहने के निर्देश दिए हैं।
विधानसभा चुनाव की वैतरणी पार करने के लिए बीजेपी को उम्मीद है कि गुजरात फॉर्मूला कारगर हथियार साबित होगा. समाज के अलग-अलग वर्गों को लुभाना और गुजरात फार्मूला के तहत खराब छवि वाले विधायकों का टिकट काटा जाना शामिल है. आधा दर्जन से अधिक इलाकों में विकास यात्रा के दौरान बीजेपी विधायकों को विरोध का सामना करना पड़ा. निवाड़ी में बार बालाओं का डांस वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीखा हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सभाओं में शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा को 'निकास यात्रा' बता रहे हैं।
Post a Comment