बागेश्वर धाम.. धीरेंद्र शास्त्री के भाई की दबंगई से दहशत, गलियों में सन्नाटा, लोगों ने साधी चुप्पी…

बागेश्वर धाम गढ़ा गांव में एक शादी समारोह की वायरल वीडियो पर मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अपनी टीम भी आज गढ़ा गांव में उस परिवार से मिलने के लिए भेजा है. हालांकि, परिवार इस मामले में बात करने से बच रहा है. एक स्थानीय ने बताया, “लोग डरे हुए हैं. महाराज के परिवार का खौफ है. महाराज की ऊंची पहुंच है. मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ उनकी बैठक है.” ऐसे में दलित परिवार कुछ बोल नहीं रहा है. जब घटना हुई. उस वक्त हर कोई सो रहा था. सबको जानकारी बाद में ही मिली. घटना हुई इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन देखा किसी ने नहीं है।

यहां पर शादी समारोह में एक शख्स ने आ कर गुंडागर्दी की. मुंह में सिगरेटहाथ में तमंचा और जुबान पर गंदी गालिया थीं. यहां जैसे किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही हो और विलेन का सीक्वेंस शूट हो रहा था. अब जैसे डायरेक्टर ने कट बोल दिया हो वैसे माहौल बिलकुल सामान्य दिखता है. महिलाएं मुस्कुरा कर कहती हैं उन्होंने कुछ नहीं देखा लेकिन बातों-बातों में ही ये बता भी देती हैं कि झगड़ा हुआ था।

11 फरवरी की रात को गढ़ा गांव में सीता अहीरवार की शादी थी. धूम धाम से बरात आई थी. लेकिन एक शख्स की गुंडागर्दी ने जश्न को खौफ में बदल दिया. इसके बावजूद सीता खुद भी पूरे मामले पर बोलने से बचती दिख रही हैं. इस मामले पर भाई राकेश का कहना है कि उन्होंने कुछ नहीं देखा और घटना के वक्त वो शादी की व्यवस्था देखने में व्यस्त थे।


0/Post a Comment/Comments