यहां पर शादी समारोह में एक शख्स ने आ कर गुंडागर्दी की. मुंह में सिगरेटहाथ में तमंचा और जुबान पर गंदी गालिया थीं. यहां जैसे किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही हो और विलेन का सीक्वेंस शूट हो रहा था. अब जैसे डायरेक्टर ने कट बोल दिया हो वैसे माहौल बिलकुल सामान्य दिखता है. महिलाएं मुस्कुरा कर कहती हैं उन्होंने कुछ नहीं देखा लेकिन बातों-बातों में ही ये बता भी देती हैं कि झगड़ा हुआ था।
11 फरवरी की रात को गढ़ा गांव में सीता अहीरवार की शादी थी. धूम धाम से बरात आई थी. लेकिन एक शख्स की गुंडागर्दी ने जश्न को खौफ में बदल दिया. इसके बावजूद सीता खुद भी पूरे मामले पर बोलने से बचती दिख रही हैं. इस मामले पर भाई राकेश का कहना है कि उन्होंने कुछ नहीं देखा और घटना के वक्त वो शादी की व्यवस्था देखने में व्यस्त थे।
Post a Comment