केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर बैठे हैं। प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपने भाषण में कहते हैं कि 'महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, जब भी हमारे परिवार के बीच मे आए हैं, कोई न कोई सौगात जरूर लेकर आए हैं। मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। मैं आज कह सकता हूं कि जो काम मेरे राम ने मुझे बताए थे, वो समस्त कार्य उनके हनुमान ने करके दिखाए हैं। डंके की चोट पर करके दिखाए हैं।'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर बैठे थे। प्रदेश के ऊर्जा और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भाषण देते-देते अचानक सिंधिया को दंडवत प्रणाम करने लगते हैं। भरी सभा के बीच वह स्टेज पर ही उन्हें दंडवत प्रणाम करते हैं। कहते हैं 'मुझे एक काम में विलंब हुआ। सिंधिया जी ने कॉल कर कहा कि प्रद्युम्न मेरी जनता तुम्हारे विलंब का इंतजार नहीं करेगी। आपको समय से पहले उनकी सेवा करनी होगी। ऐसे भावना जिस व्यक्तित्व की हो, मैं ऐसे व्यक्तित्व को मंच से प्रणाम करता हूं।' यह बोलकर वह सिंधिया के आगे दंडवत हो गए।
'सरकार' पर उठाते रहे हैं सवाल
ये दोनों ही मंत्री किसी न किसी बहाने अप्रत्यक्ष रूप से सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में सड़क निर्माण के लिए जूते पहनना तक छोड़ दिया था। तीन महीनों तक वह बिना जूतों के रहे। इसे एक तरह से सरकार पर सवाल उठाना ही माना गया था। वहीं पंचायत मंत्री सिसोदिया ने पिछले वर्ष प्रदेश के प्रमुख सचिव पर ही सवाल उठा दिए थे। उन्होंने प्रमुख सचिव को निरंकुश तक कह दिया था। इसे भी अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार पर ही हमला माना गया था। दोनों ही मंत्री समय-समय अपनी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं या फिर ऐसे बयान देते रहे हैं, जिससे सरकार को किरकिरी का सामना करना पड़ा।
महेंद्र सिंह सिसोदिया, पंचायत मंत्री
"महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, जब भी हमारे परिवार के बीच में आए हैं, कोई न कोई बड़ी सौगात जरूर लेकर आए हैं। सौ बात की बात है, जैसा मैंने कहा कि जब भी हमारे परिवार के मुखिया परिवार में आते हैं, तो बहुत बड़ी सौगात लेकर आते हैं। आज ये सौगात अकेली बमोरी विधानसभा के लिए नहीं, बल्कि पूरे अशोकनगर-गुना संसदीय क्षेत्र के लिए है। जो बिजली का काम बीना से चलता था, वो पूरा काम इस पॉवर ग्रिड के माध्यम से बमोरी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, यहां तक कि भिंड तक का जो एरिया है, वह इस फीडर से लाभान्वित होगा। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब आपके प्रयास से मैं मंत्री बना था। मगर मेरे साथ कमलनाथ जी ने जो अत्याचार किए, वह आपसे छिपे नहीं हैं। वो अत्याचार मेरे साथ नहीं, विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ किया गया था और जिस दिन से आपने भाजपा की कमान संभाली है, और मुझे अपने पंचायत मंत्री का कार्यभार सौंपा है, आज मैं कह सकता हूं कि जो मेरे राम ने मुझे कार्य बताये थे, वो समस्त कार्य उनके हनुमान ने करके दिखाए हैं। डंके की चोट पर करके दिखाए हैं। आपने जिस संकल्प के साथ मुझे यहां स्थापित किया, आपके परिवार ने जो मुझे मिट्टी से उठाकर आसमान में बिठा दिया, इस अहसान को महेंद्र सिंह सिसोदिया मरते दम तक नहीं भूलेगा।
प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री
"प्रभारी मंत्री के रूप में मुझे वो आवाज, दिल्ली से जब फोन खटखटाती है, तो हमेशा एक ही आवाज होती है कि मेरे गुना का क्या हाल है। मेरे शिवपुरी, अशोकनगर का क्या हाल है। मेरे गुना हॉस्पिटल का क्या हाल है। ये सेवक प्रद्युम्न सिंह तोमर महाराज आपको बताना चाहता है कि आपके गुना अस्पताल के हालात आज आपकी मंशा के अनुरूप हो गए हैं। ये सेवक जब भी गुना पहुंचता है, उस हॉस्पिटल में जरूर जाता है। आज देखिए, उनकी ही यह सोच है कि ये करोड़ों का पावर ग्रिड उनके गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के लिए उनके हाथों से समर्पित होने जा रहा है।
Post a Comment