मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा में बनने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण का भूमि पूजन किया। यह मध्यप्रदेश का 6वां एयरपोर्ट होगा और 239.95 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। प्रदेश में अभी तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में ही एयरपोर्ट हैं। इस मौके पर रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलाकारों के साथ डांडिया खेला।
सिंधिया का चेहरा आगे कर कमलनाथ को सीएम बना दिया: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाया कि मुख्यमंत्री इनको बनाएंगे, इसलिए हमें ग्वालियर-चंबल में घाटा हो गया। अब सूरत इनकी दिखाई गई और मुख्यमंत्री दादा को बना दिया। उन्होंने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा प्रदेश तबाही की तरफ चला गया, तब सिंधिया जी ने फैसला किया कि कांग्रेस और कमलनाथ को बाय-बाय, हम तो मामा जी के साथ जाएंगे, मोदी जी के साथ जाएंगे, भाजपा की सरकार बनाएंगे।
Post a Comment