बागेश्वर धाम : धीरेन्द्र शास्त्री के भाई का एक और विडियो आया, फिर मचा बवाल... गिरफ्तारी के लिए दबाव..

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव उर्फ शालिगराम गर्ग का बुधवार को एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कट्टे से फायर करता नजर आ रहा है। इससे पहले वायरल हुए वीडियो को लेकर पुलिस ने एक दिन पहले ही मामला दर्ज किया है। यह फोटो हाथ में कट्‌टा लिए पं.धीरेंद शास्त्री के भाई सौरव उर्फ शालिगराम गर्ग का है। आरोप है कि शादी समारोह के दौरान उसने कट्‌टा लहराते हुए वहां मौजूद लोगों को गालियां दीं और बोला- तेज आवाज में गाना क्यों बजा रहे हो?

इधर, धीरेंद्र शास्त्री ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। कानून निष्पक्षता से जांच करे। वहीं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

दोनों वीडियो छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को हुई अहिरवार समाज की बेटी की शादी के हैं। रविवार को शालिगराम का पहला वीडियो वायरल हुआ। इसमें उसके एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में कट्‌टा है। वह दुल्हन के परिजन से गाली-गलौज करके उन्हें धमका रहा है। इस घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की गई थी। पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया और लड़की के पिता के बयान लिए।

शादी का कार्यक्रम बदला गया तो नाराज हो गया शालिगराम
बताया जा रहा है कि अहिरवार परिवार ने पहले अपनी बेटी की शादी बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में करने के लिए आवेदन दिया था। बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। इसी से गुस्सा होकर शालिगराम ने लड़की की शादी के दिन उत्पात मचाया।

लड़की के पिता बोले- शालिगराम ने जान से मारने की धमकी दी
पुलिस को दिए बयान में लड़की के पिता कल्लू अहिरवार ने कहा, 'मैं ग्राम गढ़ा में रहता हूं। मजदूरी करता हूं। 11 फरवरी को मेरी बेटी सीता अहिरवार की शादी ग्राम अक्टोहा निवासी आकाश अहिरवार से हो रही थी। शादी समारोह के दौरान रात 12 बजे गांव का शालिगराम गर्ग मेरे घर के सामने लगे टेंट में आया और गालियां देकर बोला- तेज आवाज में गाना क्यों बजा रहे हो?

सिगरेट जलाकर अपने हाथ में कट्टा लहराते हुए लोगों को डराने-चमकाने लगा। मौके पर खड़े लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। धक्का-मुक्की में किसी को चोट नहीं आई थी, लेकिन टेंट में लगी कुर्सियां तोड़कर नुकसान कर दिया।

शालिगराम बोला- मेरी बात नहीं मानोगे तो जान से मार दूंगा। डर के कारण थाने पर पहले रिपोर्ट लिखाने नहीं आ सका था। शालिगराम गर्ग से मुझे और मेरे परिवार को खतरा है। पुलिस के मेरे घर आने पर रिपोर्ट लिखवाया हूं, इस पर कार्रवाई की जाए।'

0/Post a Comment/Comments