एमपी कांग्रेस: एआईसीसी डेलीगेट की सूची जारी होने के बाद असंतोष के स्वर उभरे...

भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 99 नामो वाली AICC डेलीगेट्स की सूची जारी कर दी है, इसके बाद बवाल मच गया है। जहां इस सूची में पूर्व मंत्री सचिन यादव , उमंग सिंघार के नाम नहीं है, वहीं वरिष्ठ विधायक-विक्रम सिंह नाती राजा, आलोक चतुर्वेदी ,सुनील सराफ़, बापू तंवर, रामचंद्र दाँगी, सुनीता पटेल, दिलीप गुर्जर , मुरली मोरवाल के नाम इसमें शामिल नहीं किए गए हैं। 
आदिवासियों की बात तो बहुत होती है, पर आदिवासी विधायक - अशोक मर्सकोले , हीरालाल अलावा , पंचीलाल मैडा , सुनील उईके , अर्जुन काकोड़िया के नाम aicc डेलीगेट की सूची में नहीं हैं। युवा विधायक - विपिन वानखेड़े , कुणाल चौधरी को डेलीगेट नहीं बनाया गया है, तो वहीं जो मनोज चावला खाद के लिए आंदोलन करने के चक्कर में जेल गए, उनका नाम भी इस सूची में नहीं है। 
कांग्रेस के अंदरखाने की खबर है कि एआईसीसी डेलीगेट की सूची से प्रदेश में भारी असंतोष है। एक तरफ  तीन पिता पुत्रों को डेलीगेट बनाया गया है, तो कई वरिष्ठ नेताओं को जगह नहीं मिली है। 

0/Post a Comment/Comments