अदानी के एफ पी ओ को लेकर सेबी निर्मला सीतारमण को देगा जांच रिपोर्ट

अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में जारी उतार चढ़ाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) इस सप्ताह वित्त मंत्रालय को अडानी समूह के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) की जांच पर अपडेट देगा. सेबी बोर्ड कथित तौर पर जांच के बारे में अपडेट देने के लिए 15 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेगा.

बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, पिछले सप्ताह अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली, लेकिन अभी कई कंपनियों के शेयरों लगातार लोअर सर्किट लग रहा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अडानी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट के दौरान नियामक द्वारा उठाए गए सर्विलांस पर सेबी बोर्ड वित्त मंत्री को जानकारी देगा. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप को मार्केट वैल्यूएशन में 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

कंपनी के गिरते शेयरों की वजह से ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 20 हजार करोड़ रुपये के फुल सब्सक्राइब FPO को वापस ले लिया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि सेबी वित्त मंत्रालय को ऑफशोर फंड फ्लो के जांच पर भी अपडेट देगा।


0/Post a Comment/Comments