बीजेपी सांसद के पी यादव में साधा सिंधिया पर निशाना, प्रदेश अध्यक्ष ने किया तलब...


भोपाल। लक्ष्मीबाई को लेकर बयान देने वाले गुना के बीजेपी सांसद के पी यादव को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तलब किया। सूत्र बताते हैं कि उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है कि इस तरह के बयान आइंदा न दें। जब यादव बीजेपी कार्यालय पहुंचे उस समय सिंधिया समर्थक मंत्री प्रभु राम चौधरी भी मौजूद रहे। 

गुना में आयोजित यादव समाज के सम्मान समारोह में डॉ. केपी यादव सिंधिया का नाम लिए बिना उनके खिलाफ खुलकर बोले। सिंधिया के एक चर्चित भाषण में शामिल शायरी का जिक्र करते हुए डॉ. केपी यादव ने यहां तक कह दिया कि वह जिस समाज से आते हैं, वह सम्पन्न है, उन्हें कोई कम न आंके। सामाजिक मंच पर बोलने आए डॉ. केपी यादव ने अपने मन की भड़ास जमकर निकाली और राजा-महाराजा के साथ कई सालों तक रहने के अनुभव तक साझा कर दिए। डॉ. केपी यादव ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया कि वे सिंधिया के भाजपा में आने से खुश नहीं हैं, उनका यही दर्द सामाजिक मंच से फूट पड़ा। 

भाजपा सांसद केपी यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि लक्ष्मीबाई को कुछ लोग धोखा नहीं देते तो देश आजादी की 75 वी नहीं 175 वी वर्षगांठ मना रहा होता। उनके बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडिया संघ से जुड़े संगठन के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

वायरल बयान में सांसद केपी यादव मंच से संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि अगर महारानी लक्ष्मीबाई को कुछ लोग धोखा नहीं देते तो हमारा देश आजादी की 75 वर्षगांठ नहीं बल्कि 175 वी वर्षगांठ मना रहा होता। यादव कह रहे है कि हम 175 साल पहले ही आजाद हो चुके होते। यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कांग्रेस नेता इसको लेकर जमकर टिप्पणियां कर रहे है।उन्होंने सिंधिया पर यह कहते हुए तंज कसा कि कुछ नेता कहते रहते हैं कि उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है। साथ ही यादव ने कहा है कि रानी लक्ष्मीबाई भी हमारे पास झांसी की ही थीं और उनके शौर्य के बारे में भी हम सभी जानते हैं। हम ये भी जानते हैं कि अगर उस समय कुछ लोगों ने उनके साथ गद्दारी नहीं कि होती, तो शायद हमारा देश 75वीं वर्षगांठ नहीं मना रहा होता स्वतंत्रता की, बल्कि 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता। हम 100 साल पहले ही आजाद हो गए होते।

0/Post a Comment/Comments