सीएम शिवराज ने फिर साधा कमलनाथ पर निशाना कहा जनता पूछ रही कितने इंन्क्युबेशन सेंटर खोले,कमल नाथ का जवाब

CM Shivraj again targeted Kamal Nath, said the public is asking how many incubation centers should be opened, Kamal Nath's answer

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के सवालों की सियासत पर जनता से किए वादों की हकीकत सामने आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवालों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि उनको सवालों से भागने का गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। कमलनाथ जी ने अपने वचनपत्र में कहा था कि प्रत्येक जिले में महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए इंन्क्युबेशन सेंटर खोलेंगे। जनता पूछ रही है कि सवाल साल में कितने सेंटर कमलनाथ जी की सरकार ने खोलें।

विशेष सहायता निधि की शुरूआत क्यों नहीं हुई

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज के सवाल पर पलटवार किया। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी सबसे पहले तो आपको इस बात की बधाई कि आपने मध्य प्रदेश में 'धिक्कार यात्रा' निकाली और जनता ने खुलकर आपको और आपके नेताओं को आईना दिखा दिया। जनता की प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। जनादेश से विश्वासघात करने के बावजूद आप सवाल पूछने की हिम्मत कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की निराश्रित माताएं आप से सवाल कर रही हैं कि आपने नारी शक्ति संकल्प पत्र में वादा किया था कि जरूरतमंद अकेली माताओं के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु एक विशेष सहायता निधि की शुरुआत की जाएगी। कहां है यह सहायता निधि? जवाब दीजिए।

0/Post a Comment/Comments