रणथंभोर में सिंधिया.. कैमरे में कैद हुई बाघिन...

सवाई माधोपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के साथ दो दिवसीय निजी दौरे रणथम्भौर दौरे पर है। वह रणथंभौर के होटल शेर बाग में अपने परिवार सहित ठहरे हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार और शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ सफारी की। सिंधिया अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर आए है। वे होटल शेर बाग में ठहरे हैं। होटल पर विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं रखी गई है।
सिंधिया और उनकी पत्नी ने शुक्रवार सुबह की पारी में रणथम्भौर के जोन नंबर एक में बाघिन सुल्ताना को देखा। उन्होंने बाघिन की तस्वीर अपने कैमरे से भी कैप्चर की। शाम को जोन नम्बर तीन में सफारी का लुफ्त उठाया। सिंधिया ने गुरुवार शाम की पारी में भी रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी की थी। उन्होंने जोगी महल के पास ही बाघिन को स्वच्छंद विचरण करते हुए निहारा था। जबकि गुरुवार सुबह की पारी में उन्होंने जोन नम्बर एक और दो में सफारी की थी। इस दौरान टाइगर साइटिंग नहीं हो सकी थी। पिछले साल भी वे परिवार के साथ रणथम्भौर आए थे।

0/Post a Comment/Comments