पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह फिर नए अंदाज में दिखे। भोपाल में उन्होंने बंजारा समाज के लोगों के साथ पारंपरिक नृत्य किया। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल में थे। वे बैरसिया और गोविंदपुरा विधानसभा में पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं से चर्चा की थी। इसी बीच जब वे अपने निवास पर पहुंचे तो अगल ही अंदाज में दिखाई दिए। उनके निवास के बाहर शाजापुर, आगर-मालवा और उज्जैन के बंजारा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उन्हें खड़े दिखाई दिए। इस पर उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और उनसे भेंट की। जब बंजारा समाज के लोगों ने पूर्व सीएम से उनके पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लेने का आग्रह किया, तो उन्होंने बिना वक्त गंवाए बंजारा समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ उनके नृत्य में हिस्सा लिया।
बंजारा समाज के लोगों संग खेला दिग्विजय सिंह ने डांडिया...
भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सहित कई नेता आदिवासियों के साथ नृत्य करते हुए दिख जाते हैं, इस कतार में अब पूर्व सीएस दिग्विजय सिंह भी शामिल हो गए हैं।
Post a Comment