विकास यात्रा में भीड़ नहीं जुटा पाना एक सचिव को महंगा पड़ा

जबलपुर में सरकार की विकास यात्रा में भीड़ नहीं जुटा पाना एक सचिव को महंगा पड़ गया। शहपुरा जनपद पंचायत सीईओ सीएल पनिका ने जबलपुर जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिड़ाना को पत्र लिखा है। इस पत्र में बरगी विधानसभा की सिहोदा ग्राम पंचायत के सचिव महेंद्र पटेल पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक की नाराजगी का भी हवाला दिया है।
शहपुरा जनपद सीईओ ने अपने पत्र में लिखा है- 20 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत सिहोदा में विकास यात्रा आयोजित की गई थी। इस यात्रा में पंचायत सचिव महेंद्र पटेल को कहा गया था कि गांव में मुनादी करवाकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचित कर समस्त योजनाओं की जानकारी अपने पास रखें, लेकिन पंचायत सचिव महेंद्र पटेल ने ना ही मुनादी करवाई और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विकास यात्रा में आमंत्रित किया। 20 फरवरी को जब विकास यात्रा ग्राम सिहोदा पहुंची तो वहां पर शासकीय कर्मचारी और शिक्षकों की उपस्थिति के अलावा ना ही ग्रामवासी थे और ना ही कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि।

0/Post a Comment/Comments