देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट इंदौर से ब्रिटिश नागरिक को ब्रिटन का ई-वीजा होने पर वापस लौटाया, सांसद शंकर लालवानी ने कहा एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग

British citizen returned from Devi Ahilya Bai Airport Indore on having e-Visa of Briton, MP Shankar Lalwani said demanding action against airlines

इंदौर में देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर 57 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक ब्रिटन का ई-वीजा स्वीकार नहीं किया गया और उन्हें वापस दुबई भेज दिया गया। एयरपोर्ट पर अभी तक ई-वीजा सुविधा शुरू नहीं हुई है जिस वजह से उन्हें परेशान होना पड़ा। इस मामले में सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि एयरलाइंस कंपनी को जानकारी थी कि इंदौर में ई-वीजा सुविधा शुरू नहीं हुई है। इसके बावजूद वह यात्री को दुबई से इंदौर लाई। कंपनी को उन्हें इंदौर लाना ही नहीं था। इससे शहर की छवि खराब हुई। 
गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के लिए अटकी हुई है सुविधा
 ई-वीजा के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं सितंबर 2021 में ही पूरी हो चुकी हैं लेकिन इस सुविधा को शुरू करने के लिए गृह मंत्रालय ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इस वजह से यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है।
2019 में उठी थी मांग
इंदौर से जुलाई 2019 में दुबई के लिए सीधी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट शुरू हुई जिसके बाद से लगातार ई-वीजा की की मांग उठ रही है। ई-वीजा पाना यात्रियों के लिए ज्यादा आसान होता है और ज्यादातर यात्री ई-वीजा के माध्यम से ही एक देश से दूसरे देश में यात्रा करते हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर यह सुविधा अभी भी शुरू नहीं हुई है जिसके कारण यात्रियों को यहां मैन्युअल वीजा लाना पड़ता है। 
शनिवार को दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर एक ब्रिटिश नागरिक ई-वीजा लेकर इंदौर पहुंचा लेकिन यहां ई-वीजा की सुविधा ना होने के कारण यात्री को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया और सोमवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट से उसे वापस भेजा गया। 
एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे सांसद
इस मामले के तूल पकडऩे के बाद सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि वे एयर लाइंस के खिलाफ कार्रवाई के लिए विमानन मंत्रालय को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा एयर लाइंस को दुबई से यात्री को विमान में बैठाए जाने से पहले इस बात की जानकारी देना चाहिए थी कि इंदौर में ई-वीजा की सुविधा नहीं है। यात्री को विमान में नहीं बैठाना चाहिए था। अगर कंपनी यात्रियों को सही जानकारी दे तो ऐसी परेशानी ना हो। इससे यात्री तो परेशान होते ही हैं, साथ ही शहर की छवि भी खराब होती है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में ई-वीजा सुविधा शुरू किए जाने के लिए वे पहले भी गृह मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं। अब दोबारा वे इस विषय में पत्र भी लिखेंगे और संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे। 

0/Post a Comment/Comments