एमएलए की टी आई से बहस, थाने में धरने पर बैठे, एसपी ने लिया संज्ञान, एक और एमएलए नाराज

छतरपुर। जिले में रविवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रात करीब 11 बजे चन्दला के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ लवकुश नगर थाने पहुंचे थे। वे यहां एक दिव्यांग महिला से हुई छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज कराना चाहते थे। इसी दौरान थाना प्रभारी हेमंत नायक से उनकी तीखी बहस हो गई, जिसके बाद करीब 11.30 बजे विधायक थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने FIR और थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद सुबह 4.30 बजे धरना खत्म किया।

विधायक और थाना प्रभारी के बीच हुई बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 45 सेकंड के इस वीडियो में चन्दला विधायक राजेश प्रजापति लवकुश नगर थाने के चैनल गेट पर बैठे हुए दिख रहे हैं।

विधायक कहते हैं- ये देखिए ये कैसी बात कर रहे हैं, वह भी विधायक से। तभी पास खड़े थाना प्रभारी हेमंत नायक जवाब कहते हैं कि हां बनाइए वीडियो... विधायक से बात नहीं करें। जबरन झूठे मुकदमे कायम करा रहे हैं आप।

विधायक कहते हैं- चिल्लाइए नहीं मेरे पर। आप चिल्ला नहीं सकते, तभी थाना प्रभारी कहते हैं कि आप आराम से बात करिए। आप बैठिए और झूठा मुकदमा कायम कराने आ गए...। बताइए कहां किसको चोट लगी है। साहब से बात कर लीजिए...। साहब लाइन पर हैं। आप झूठा मुकदमा कायम करने आए हैं।

विधायक ने कहा कि आप बात कीजिए। आप मुकदमा झूठा किए हैं। आप उल्टी सीधी बकवास नहीं कर सकते। इसके बाद थाना प्रभारी ने भी विधायक कहा- ऐ बकवास की बात नहीं करना मुझसे। बता दिया मैंने... अगर उल्टे सीधे शब्दों का प्रयोग किया तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी।

ASP को सौंपी को जांच

विवाद के बाद छतरपुर SP सचिन शर्मा भी देर रात मौके पर पहुंच गए। एसपी ने विधायक राजेश प्रजापति को धरना खत्म करने के लिए कहा, लेकिन विधायक थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर डटे रहे। भाजपा विधायक को धरने पर बैठा देख बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी हेमंत नायक पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वह धरने से हटे।

मामले में सोमवार सुबह एसपी सचिन शर्मा ने एक ट्वीट कर कहा कि थाना लवकुश नगर के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई के लिए ASP विक्रम सिंह को जांच सौंपी गई है।

FIR न लिखते हुए थाना प्रभारी बदतमीजी करने लगे: प्रद्युम्न सिंह लोधी

इस मामले को लेकर बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि विधायक जी FIR की मांग को लेकर लवकुश नगर थाने आए थे। थाना प्रभारी हेमंत नायक ने FIR ना लिखते हुए उनसे बदतमीजी की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हम सब भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। उनका यह भी कहना था कि थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है, और अब जो भी कार्रवाई बनेगी वह भी की जाएगी।


0/Post a Comment/Comments