Bhopal: mp चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बुधनी मेडिकल कॉलेज भवन को हाईटेक और तकनीक से परिपूर्ण बनाने के दिए निर्देश

Bhopal: MP Medical Education Minister Sarang gave instructions to make Budhni Medical College building full of hi-tech and technology.

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को मंत्रालय में बुधनी मेडिकल कॉलेज भवन की डिजाइन के प्रस्तुतिकरण को देखा। बुधनी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में पैरा-मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग भी शामिल किया गया है। सारंग ने भोपाल से होशंगाबाद हाई-वे पर प्रस्तावित बुधनी मेडिकल कॉलेज भवन को भविष्य की जरूरत के हिसाब से तैयार करने के निर्देश दिए।
मंत्री सारंग ने कहा कि बुधनी मेडिकल कॉलेज भवन हाईटेक और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हो। उन्होंने कहा कि बेसमेंट बनाते समय पानी की निकासी आदि की व्यवस्था देखकर प्लानिंग करें। कैम्पस में वॉटर बॉडीज भी विकसित की जाए। गार्डनिंग के लिए पानी की पाइप लाइन आदि की व्यवस्था भवन निर्माण के साथ ही कर ली जाए।
केरिकुलम सेंटर भी होगा विकसित
मंत्री सारंग ने पढ़ाई, खेल के अलावा एक्स्ट्रा केरिकुलम सेंटर भी डेवलप करने को कहा। भवन में बच्चों के लिए मनोरंजन कक्ष भी बनाएं। मनोरंजन कक्ष के पास ही स्टेडियम हो। उन्होंने कहा कि मल्टी यूटिलिटी शॉप्स निर्मित की जाएं। बैंक सुविधा लोगों की पहुंच में हो। उन्होंने कहा कि भवन में आवश्यक स्थानों पर यूटिलिटी सर्विसेस उपलब्ध रहें।
ई-बिल्डिंग का होगा प्रावधान
सारंग ने कहा कि स्कोप ऑफ वर्क में साइनेज को शामिल किया जाए। साइनेज ऐसे हों कि किसी भी मरीज को गाइड की आवश्यकता नहीं पड़े। आईसीयू को विशेषज्ञों से राय लेकर प्राकृतिक रोशनी से लैस करने पर विचार किया जाना चाहिए। इसी तरह से ई-बिल्डिंग जैसा प्रावधान भी करें।

0/Post a Comment/Comments