सहकारिता कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान ने कहा कि आज यदि लिखित आदेश जारी नहीं हुआ तो कल से प्रदेश के 55 हजार कर्मचारी काम बंद हडताल करेंगे। इनमें सहकारी संस्थाओं और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के कर्मचारी काम बंद कर भोपाल में धरना देंगे।
सहकारिता कर्मचारियों का धरना, मांगें नहीं मानी तो प्रदेश के 55000 सहकारी संस्था और राशन दुकानों में लगेंगे ताले
भोपाल। प्रदेश की सहकारी संस्थाओं और सरकारी राशन की दुकानों के कर्मचारी आज भोपाल में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले के आकर धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों ने सहकारिता मंत्री से मांगों को जल्द लागू कराने को लेकर धरना शुरू कर दिया। अचानक कर्मचारियों के पहुंचने के बाद आनन-फानन में पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस बल और बैरिकेड मंत्री के बंगले पर पहुंचाए गए। कर्मचारियों का कहना है कि यदि हमारी मांगों पर लिखित आदेश जारी नहीं हुए, तो अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे और 55000 सहकारी संस्था और राशन दुकानों में ताले लग जाएंगे।
Post a Comment