वीडी शर्मा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिया छतरपुर पहुंचे, प्रदेशाध्यक्ष के पद पर 3 साल पूरे किए

VD Sharma reached Chhatarpur to visit Bageshwar Dham, completed 3 years on the post of State President

छतरपुर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को बागेश्वर धाम पहुंचेंगे और बालाजी हनुमान के दर्शन कर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ सत्संग करेंगे। वे यहां धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
121 कन्या विवाह महोत्सव में होगे शामिल 
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में हैं। वे सुबह खजुराहो के लिए निकले और राजनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में शामिल हुए हैं। विकास यात्रा रनगुवां, इमलहा, पथरगुवां, बमारी, बमीठा, पीरा, टिकरी से होकर गुजरने वाली है।
इसके बाद उनका बागेश्वर धाम गढ़ छतरपुर पहुंचने का कार्यक्रम है जहां शिवरात्रि के मौके पर हनुमत कथा और चतुर्थ 121 कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगे। शर्मा शाम को पन्ना पहुंचेंगे और वहीं रुकेंगे। इसके पहले तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर भोपाल से खजुराहो जाते समय सांची, विदिशा, सागर, बंडा, बड़ामलहरा, छतरपुर में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
दो दिन पहले कमलनाथ पहुंचे थे बागेश्वर धाम
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बागेश्वर धाम पहुंचने से दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे और आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा भी थे।
विकास यात्रा में पहुंचे वीडी शर्मा
इधर, छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा के ग्राम रनगुवां में विकास यात्रा में पहुंचे वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बुंदेलखण्ड को सूखा व पिछड़ा कहा जाता था। पीएम मोदी के नेतृत्व में केन–बेतवा लिंक परियोजना से हरा-भरा और समृद्ध बुंदेलखण्ड बन रहा है। इससे लाखों लोगों को शुद्ध पेयजल और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी सुलभ होगा।
वीडी शर्मा ने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती को दुनिया भर में रत्नगर्भा के नाम से जाना जाता है। बहुमूल्य रत्नों के अलावा यहाँ के निवासी भी किसी रत्न से कम नहीं है। इस धरती की प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना जौहर दिखाकर विश्व पटल पर क्षेत्र का मान बढ़ा रही हैं।

0/Post a Comment/Comments