अडानी पावर के शेयर में लोअर सर्किट हटने का नाम ही नहीं ले रहा है। यह शेयर घटते-घटते बुधवार को 140.90 रुपये पर आ गया है। 24 जनवरी 2023 को इस शेयर का भाव करीब 275 रुपये था। यह वही दिन था जिस दिन हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद से ही इस शेयर में लोअर सर्किट लगने शुरू हो गए। इस तरह सिर्फ 20 दिन में ही इस शेयर की कीमत आधी रह गयी है। यह शेयर गिरते-गिरते कितना गिरेगा, कुछ कहना मुश्किल है।
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर को भी लंबे समय से खरीदार नहीं मिल रहे हैं। इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है। 25 जनवरी को यह शेयर 2800 रुपये के करीब था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई। अब इस शेयर की कीमत 1017 रुपये पर आ गई है। इस शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं।
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। यह शेयर आज 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 620.75 रुपये रह गया है। 25 जनवरी को इस शेयर की कीमत 1900 रुपये के करीब थी। इसके बाद से इसमें गिरावट जारी है। गिरते- गिरते यह शेयर 620 रुपये पर आ गया है।
Post a Comment