SRK Dance: शाहरुख खान ने मन्नत की छत पर किया ‘झूमे जो पठान’ डांस, भीड़ की गूंज से हिला इंटरनेट

SRK Dance: शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ से धुंआधार वापसी की है। एक्टर की फिल्म रिलीज के 5 दिन के अंदर 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी को लेकर एक्टर के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। SRK के फैंस ने फिल्म को देखने के बाद उनके बंगले मन्नत के बाहर भीड़ लगा दी। वहीं किंग खान भी मन्नत की छत पर ‘झूमे जो पठान’ सॉन्ग पर थिरककर फैंस का शुक्रियाअदा करते देखे गए।

SRK Dance Video

शाहरुख खान के वीडियो (Shah Rukh Khan Video) को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में SRK ऑल ब्लैक अटायर में मन्नत की छत पर खड़े होकर फैंस को वेव करते, फ्लाइंग किस करते और हाथ जोड़कर सभी का शुक्रियाअदा करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख के फैंस पूरी सड़क पर भीड़ लगाए देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं भीड़ की हूटिंग इस बात का सुबूत दे रही है कि शाहरुख को बॉलीवुड का किंग खान क्यों कहा जाता है।

Shah Rukh Khan ने जेस्चर से जीता दिल

वीडियो में शाहरुख अपने फैंस के लिए फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ के सिग्नेचर स्टेप्स (SRK Dance) करते भी नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने जेस्चर से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। शाहरुख का वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसपर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं।

https://ift.tt/A8RouC3

फैंस लुटा रहे बेशुमार प्यार 

शाहरुख खान के डांस वीडियो (Shah Rukh Khan Dance Video) पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’किंग खान अकेले पूरे बायकॉट गैंग पर भारी पड़ गए।’ दूसरे ने लिखा है,’वह वास्तव में एक सुपरस्टार की जिंदगी जी रहे हैं…मुझे नहीं लगता कि लोग कभी किसी और के लिए पागल हो जाते हैं जितना कि शाहरुख के लिए करते हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’आखिर इस पठान ने साबित कर दिया कि चाहे कितना बुरा बोल लो पठान किसी से नहीं डरता।’

The post SRK Dance: शाहरुख खान ने मन्नत की छत पर किया ‘झूमे जो पठान’ डांस, भीड़ की गूंज से हिला इंटरनेट appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments