Poco X5 Pro: पोको ने अपने नए स्मार्टफोन पोको X5 प्रो को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में देखा गया था। इससे साफ होता है कि भारत में इस फोन के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में हार्दिक पांड्या होंगे। वहीं अब आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। 25 जनवरी को अभिनेता शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की स्क्रीनिंग के दौरान स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी गई।
Poco X5 Pro Specifications and features
खबरों के मुताबिक, Poco X5 Pro में 6.67” फुलएचडी+ OLED पैनल दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 20 हर्ट्ज़ तक होगा। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करेगी। । कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को पोको एक्स 4 के अपग्रेडेशन के तौर पर पेश करेगी। फोन स्नैपड्रैगन 778G द्वारा संचालित हो सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 6/128 जीबी और 8/256 जीबी के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश करेगा
ये भी पढ़ें: गैलेक्सी एस 23 सीरीज के बाद सैमसंग लॉन्च करेगा एक और धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कीमत होगी कम
कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट सेंसर होने की उम्मीद है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। पोको एक्स 5 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU मिलने की उम्मीद है।
पोको एक्स 5 प्रो भारत में कब होगा लॉन्च (X5 Pro Launch Date)
चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोक अपना 6 फरवरी को अपना नया पोको एक्स5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन के नए प्रमोशनल पोस्टर से यह जानकारी मिली है। ट्विटर पर एक यूजर ने Poco X5 Pro का एक पोस्टर शेयर किया जिसे शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान की स्क्रीनिंग पर इंटरवल में दिखाया गया था। हैंडसेट को भारत में 6 फरवरी, शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।
Poco x5 series is launching on 6th February 2023 photo from pathaan moive interval @stufflistings @Iamnil7 @IamAyan_Sarkar @ishanagarwal24 @IndiCoder18 @utsavtechie @techstarsrk @AmreliaRuhez @8ap pic.twitter.com/1tSzXkncaX
— Sudipta Debnath (@imsudipta_deb) January 25, 2023
पोको के इस अपकमिंग फोन की कितनी होगी कीमत? (Poco X5 Pro price in India)
पोको एक्स5 प्रो स्मार्टफोन को देश में 21,000 रुपये से 23,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक दे सकता है। जिसमें 6GB+ 128GB और 8GB + 256GB शामिल होने की उम्मीद है।
पठान के बारे में
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ आज यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी। अब मेकर्स से लेकर दर्शकों में फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर है।
The post एक साथ दो-दो धमाका! फिल्म ‘Pathaan’ की रिलीज के साथ Poco X5 Pro की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment