KL Rahul Athiya Wedding: अजय देवगन ने अथिया और राहुल को दी शादी की बधाई, खास अंदाज में किया विश

KL Rahul Athiya Wedding: बॉलीवुड अदाकारा अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल की शादी की खबरें जोरों पर है। खबरों के मुताबिक कपल आज यानी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बिते दिन सुनील शेट्टी ने कहा था कि केएल राहुल और अथिया जल्द मीडिया के सामने आएंगे। इन सब के बीच सुनील शेट्टी के पुराने दोस्त और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन ने सुनील शेट्टी को बेटी की शादी के लिए बधाई दी है।

अजय देवगन ने जाहिर की खुशी (Ajay Devgn on KL Rahul Athiya Wedding)

सोमवार सुबह ट्विटर पर अजय ने लिखा, मेरे प्यारे दोस्त @SunielVShetty और #ManaShetty को उनकी बेटी अथिया शेट्टी की केएल राहुल संग शादी पर ढेरो बधाइयां। मैं यहां इस यंग कपल को शानदार मैरिड लाइफ के लिए विश करता हूं। और, अन्ना इस शुभ अवसर पर मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने शादी पर खुशी जाहिर करते हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की है।

एशा देओल ने भी किया विश

सुनील शेट्टी के अलावा हेमा मालिनी के बेटी और एक्ट्रेस ऐशा देओल ने भी कपल को बधाई दी और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, अथिया शेट्टी और के एल राहुल आप दोनों को शुभकामनाएं। भगवान आप दोनों को प्यार खुशी दे। अन्ना, मन्ना मैम और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार और बधाइयां।

ये भी पढ़ें: मीडिया के सामने कल आएंगे अथिया और राहुल, सनील शेट्टी ने किया कंफर्म

लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे अथिया और केएल राहुल

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब आखिरकार आज दोनों एक-दूसरे के हो जाएंगे। बेटी की शादी के लिए सुनील शेट्टी ने अपने खंडाला स्थित बंगले को वेन्यू बनाया, जो पिछले कुछ दिनों से खूबसूरत लाइट्स से जगमगा रहा है। अब फैंस बेसब्री से दोनों को शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे हैं।

The post KL Rahul Athiya Wedding: अजय देवगन ने अथिया और राहुल को दी शादी की बधाई, खास अंदाज में किया विश appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments